Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. इससे प्रदूषण में कुछ राहत तो मिली लेकिन आज (25 दिसंबर) सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

ताज़ा खबरें ताज़ा खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. इससे प्रदूषण में कुछ राहत तो मिली लेकिन आज (25 दिसंबर) सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में क्रिसमस पर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई इसका असर कुछ उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है, वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1- ठंड और कोहरे में लिपटी राजधानी, कम विजिबिलिटी से फ्लाइट्स प्रभावित, दिल्ली में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर सुबह 6 बजे सामान्य दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो गई. रनवे पर विजिबिलिटी 125 मीटर से भी कम है, जिससे उड़ान परिचालन पर असर पड़ने की संभावना है.

2- नदियां जुड़ेंगी, यूपी-MP में 65 लाख लोगों को मिलेगा फायदा... जानिए केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट के बारे में

केन -बेतवा लिंक परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश में केन नदी से पानी को यूपी में बेतवा में स्थानांतरित करना है ताकि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र की सिंचाई की जा सके. 

3- मुरादाबाद से 8 साल की उम्र में हुई थी किडनैप, अब 49 साल बाद परिजनों से मिली आजमगढ़ की महिला

Advertisement

आजमगढ़ में 49 साल पहले 8 साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. बचपन की धुंधली यादों और पुलिस की कड़ी मेहनत के सहारे अब वह महिला अपने परिवार से मिल गई है.

4- बाइडेन धड़ाधड़ कर रहे कैदियों के गुनाह माफ, फैसले से भड़के ट्रंप ने कहा- 'छोडूंगा नहीं...'

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन की ओर से दी जा रही माफी का विरोध करते हुए कहा कि जैसे ही मैं शपथ लूंगा. मैं न्याय विभाग को निर्देश दूंगा कि रेपिस्ट, हत्यारों और हैवानों से अमेरिकी परिवारों की रक्षा के लिए डेथ पेनल्टी को देना जारी रखें. 

5- सीरिया की सरकार और विद्रोही गुटों के बीच डील, मंत्रालय में होंगे शामिल

सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर ने पिछले हफ्ते कहा था, "पूर्व विद्रोही गुटों और बशर अल-असद की सेना से अलग हुए अधिकारियों को साथ लेते हुए मंत्रालय का पुनर्गठन किया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement