Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली नगर निगम में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने को लेकर 27 फरवरी की तारीख तय की थी. दिल्ली HC ने दोबारा चुनाव कराने की आप की कोशिश पर रोक लगा दी है. इसके अलावा रायपुर से कांग्रेस के अधिवेशन से खबर आई कि सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाद में स्पष्ट कर दिया गया कि वे अभी ऐसा कदम नहीं उठा रही हैं. 

सोनिया गांधी के राजनीति छोड़ने को लेकर लगाए जा रहे कयास सोनिया गांधी के राजनीति छोड़ने को लेकर लगाए जा रहे कयास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली हाई कोर्ट से आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. दिल्ली नगर निगम में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने को लेकर 27 फरवरी की तारीख तय की थी. दिल्ली HC ने दोबारा चुनाव कराने की आप की कोशिश पर रोक लगा दी है. इसके अलावा रायपुर से कांग्रेस के अधिवेशन से खबर आई कि सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाद में स्पष्ट कर दिया गया कि वे अभी ऐसा कदम नहीं उठा रही हैं. 

Advertisement

दिल्ली HC से AAP को झटका, स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव पर लगी रोक, कोर्ट ने मेयर को दिया ये निर्देश 

MCD में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को दोबारा कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी को अब दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टैंडिंग कमेटी के नए सिरे से चुनाव पर रोक लगा दी है. बीजेपी के पार्षदों ने इसे लेकर याचिका दायर की थी. इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एलजी, मेयर, एमसीडी को नोटिस भी जारी किया.

क्या सोनिया गांधी ने ले लिया राजनीति से संन्यास? रायपुर में दिया बयान

कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी ने भावुक भाषण दिया. सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान साल 1998 में पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष बनने से लेकर अब तक करीब 25 साल के सफर की चर्चा की और उपलब्धियों की भी बात की. सोनिया के भाषण के बाद उनके राजनीति से संन्यास की अटकलें लगने लगीं.

Advertisement

3 गाड़ियां, 14 राउंड फायरिंग और बमबारी... उमेश पाल हत्याकांड की जांच में अब तक सामने आईं ये बातें 

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक की जांच और घटनास्थल से मिले डिजिटल एविडेंस से पता चला है कि बदमाशों ने करीब 14 राउंड फायरिंग की थी. ये फायरिंग .765 बोर और .32 बोर के असलहों से की गई. इस सनसनीखेज वारदात को लेकर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया है कि उमेश पाल और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है.

प्रियंका गांधी के स्वागत में 2 KM तक बिछा दी गईं गुलाब की पंखुड़ियां, 6 हजार किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल 

Congress 85th plenary session in Raipur: प्रियंका गांधी के स्वागत में लगभग 2 किमी तक सड़क को सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया. फूलों की बनाई गई कालीन के दोनों तरफ रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. प्रियंका गांधी हवाईअड्डे से सीएम बघेल के साथ एक कार में निकलीं.

India vs Australia 3rd Test: इंदौर टेस्ट में केएल राहुल हुए बाहर तो किसे खिलाएंगे रोहित? इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका 

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना रखी है. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. ओपनर केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement