Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं गुलाल, तो कहीं पिचकारियों की बौछारें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है और लेफ्ट ने अपना दबदबा बरकरार रखा है.

जेएनयू में लेफ्ट का दबदबा बरकरार, देश भर में मनाई जा रही होली (फाइल फोटो) जेएनयू में लेफ्ट का दबदबा बरकरार, देश भर में मनाई जा रही होली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं गुलाल, तो कहीं पिचकारियों की बौछारें देखने को मिल रही है. इसी बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है और लेफ्ट ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. वहीं, मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारियों सहित कुल 13 लोग झुलस गए. और कर्नाटक के खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. पढ़िए, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

 

1. JNU में फिर गूंजा 'लाल सलाम' और 'जय भीम', करीब तीन दशक बाद लेफ्ट को मिला दलित प्रेसिडेंट

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) चुनाव में रविवार को लगभग तीन दशकों के बाद लेफ्ट समर्थित ग्रुप को पहला दलित अध्यक्ष मिला है. यूनाइटेड लेफ्ट पैनल ने आरएसएस से जुड़े एबीवीपी को हराकर क्लीन स्वीप किया. चार साल के बाद हुए इस चुनाव में, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के धनंजय ने 2,598 वोट हासिल करके JNUSU अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उमेश सी अजमीरा को 1,676 वोट ही मिल सके. 

2. MP: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई.

Advertisement

3. कहीं रंग-गुलाल तो कहीं पिचकारी की बौछार... देशभर में मनाया जा रहा होली का त्योहार

दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल, रांची, मुंबई सहित देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा रहे हैं तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे पर मार रहे हैं. 

4. 'आहत हूं, लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ रहा', जयपुर से टिकट कटने पर बोले सुनील शर्मा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जयपुर से अपना कैंडिडेट ही बदल दिया है. पहले पार्टी ने सुनील शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन बाद में सुनील शर्मा का टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बना दिया गया. 

5. कर्नाटक: खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी फिर आएंगे कमल के साथ, 2022 में BJP से अलग होकर बनाई थी पार्टी

कर्नाटक (Karnataka) में गंगावती निर्वाचन क्षेत्र से कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) विधायक और खनन कारोबारी, जी जनार्दन रेड्डी (G Janardhana Reddy) आज यानी सोमवार को फिर से बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में बीजेपी के साथ अपने दो दशक पुराने रिश्ते को तोड़ते हुए नई पार्टी बनाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement