
बीजेपी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार आज यानी मंगलवार को करीब 27 साल बाद विधानसभा में बजट पेश करेगी. चुनाव के बाद ये पहला बजट होगा, जो कई मायनो में खास होने वाला है. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कई वादे किए थे, जिसपर आज बजट में मुहर लग सकती है. वहीं, सरकार ने संसद सांसदों के वेतन और पेंशन में 24% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह इंक्रीमेंट रेस्ट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट से 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा. सांसदों के भत्ते में भी बढ़ोतरी हुई है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- दिल्ली वालों के लिए रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट में आज क्या होंगे ऐलान? इन 5 वादों पर नजर
पिछले साल AAP सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट 2024-25 पेश किया था, जिसे बढ़ाकर 77,000 रुपये कर दिया गया था. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.
गोरखपुर के युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. सुबह उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की, और रात में अपने घरवालों की पसंद की दुल्हन से शादी कर ली. जब प्रेमिका को इस धोखे की भनक लगी, तो वह उसके घर पहुंची, लेकिन घरवालों ने उसे भगा दिया. इसके बाद उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.
सांसदों के वेतन में वृद्धि का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब आम भारतीय महंगाई का दबाव झेल रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष के दौरान अधिकांश समय भारत में खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित 4% के स्तर से ऊपर रही. खाद्य पदार्थों की कीमतों में तीव्र वृद्धि देखी गई.
इलाहाबाद बार एसोसिएशन ने जज यशवंत वर्मा के खिलाफ कैश-एट-होम विवाद पर महाभियोग चलाने की मांग करते हुए जारी प्रस्ताव में कहा कि कहा है कि न्यायिक बिरादरी को आंतरिक जांच 'अस्वीकार्य' है.
कुणाल कामरा ने कहा, ' मैं पुलिस और अदालतों के साथ किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए सहयोग करने को तैयार हूं जो मेरे खिलाफ की जाए. लेकिन क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने यह तय किया है कि एक मजाक से नाराज होने का उचित जवाब तोड़फोड़ है?'