
भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्यपथ पर हिंदुस्तान की ताकत देखकर हर भारतवासी रोमांचित दिखा. परेड के दौरान जांबाजों की कदमताल ने हर किसी की धड़कनों को तेज किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी मांगों को लेकर किसान आज पंजाब-हरियाणा समेत पूरे देश में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों का समर्थन किया है. घर से वोट देने की सुविधा पर आम आदमी पार्टी के आरोपों को निर्वाचन आयोग ने सिरे से नकारते हुए पूरी प्रक्रिया एक बार फिर समझाई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए हैं. पढ़ें रविवार की पांच बड़ी खबरें...
1. जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर का दस्ता... इन जवानों ने बढ़ाई परेड की शान
भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्यपथ पर हिंदुस्तान की ताकत देखकर हर भारतवासी रोमांचित दिखा. परेड के दौरान जांबाजों की कदमताल ने हर किसी की धड़कनों को तेज किया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस परेड में शामिल उन रेजिमेंट के बारे में जिनके पराक्रम ने देश की मजबूती को और पुख्ता किया है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी मांगों को लेकर किसान आज पंजाब-हरियाणा समेत पूरे देश में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. मार्च की तैयारियों को लेकर किसान संगठनों ने शनिवार को एक बैठक भी बुलाई थी. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने कभी भी देश को निराश नहीं किया. हमारे अन्नदाता आमरण अनशन और हड़ताल कर रहे हैं. पंजाबी कभी अपना सिर नहीं झुकाते, कुछ लोग पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं.
3. Delhi Elections: घर से कौन डाल सकता है वोट? चुनाव आयोग ने AAP के आरोप पर बताई पूरी प्रोसेस
घर से वोट देने की सुविधा पर आम आदमी पार्टी के आरोपों को निर्वाचन आयोग ने सिरे से नकारते हुए पूरी प्रक्रिया एक बार फिर समझाई है. आयोग ने कहा है कि आम चुनाव 2024 की तरह ही निर्वाचन आयोग (ECI) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ विशेष समूहों के मतदाताओं की पहुंच बढ़ाने के लिए "घर से मतदान" या होम वोटिंग सुविधा प्रदान की है. यह पहल 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिए मतदान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.इस सुविधा के लिए पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म 12D भरना होगा.
4. तेजस्वी यादव ने क्यों कहा CM नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्थिर?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को बिहार दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत न करके नीतीश ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.
5. पाकिस्तान में बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन, मारे गए 30 आतंकवादी, सेना बोली- 'जहन्नुम' में भेजे गए
पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान पाकिस्तान के लक्की मारवात, करक और खैबर जिलों में चलाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि लक्की मारवत जिले में 18 आतंकवादियों को 'जहन्नुम में भेज दिया', जबकि करक में आठ आतंकवादी मारे गए. सेना ने कहा कि लक्की मारवत मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल हुए हैं.