
दिल्ली वालों को महंगी बिजली का करंट लगा है. डीईआरसी ने बिजली कंपनियों की मांग मानते हुए दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ा दिया है. नई दरों के मुताबिक, बिजली की खपत करीब 10 फीसदी तक महंगी हो जाएगी. कई शहरों में मॉनसून की बारिश की मार दिखाई दी है. एक ओर शिमला में कारें मलबा में दब गईं तो वहीं कुल्लू में सड़कों पर छह घंटा तक जाम लगा रहा. हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने तबाई मचा दी है. विदेश से करीब छह दिन बाद लौटे पीएम मोदी ने जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है. नड्डा ने पीएम को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शादी से पहले पहले लिव-इन में रहने और फिजिकल होने को इस्लाम में गलत बताया है.
1- गर्मी के मौसम में दिल्ली वालों को लगा झटका, 10 फीसदी तक महंगी हुई बिजली
राजधानी दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट) के माध्यम से दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाया गया है. दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस बढ़ोतरी से झटका लगा है. बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत लगभग 10% तक महंगी हो जाएगी. यही नहीं एनडीएमसी (नई दिल्ली क्षेत्र) में रहने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा.
देश के कई शहरों में मौसम की मार देखने को मिल रही है. कहीं बेहिसाब बरसात ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है तो कहीं चटकती हुई चट्टानों ने रास्तों को बंद कर दिया है. कहीं सड़कें समंदर जैसी बन गई हैं तो कहीं शहर में सैलाब आ गया है. कुदरत की ऐसी मार है कि कई शहरों में हाहाकार मचा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए हैं. रात करीब 12.30 बजे तक पीएम का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सभी सात सांसदों ने ग्रैंड वेलकम किया. बीजेपी नेताओं ने बताया कि पीएम ने यहां सभी का हालचाल लिया और कहा, रात में एयरपोर्ट पर आने के लिए अपनी नींद में खलल क्यों डाला. PM ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है. नड्डा ने पीएम को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शादी से पहले पहले लिव-इन में रहने और फिजिकल होने को इस्लाम में गलत बताया है. कोर्ट ने यह फैसला एक कपल की याचिका पर सुनाते हुए कहा जिसमें कपल ने पुलिस से हरेसमेंट से सुरक्षा की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी ने दायर याचिका के जवाब में डायरेक्शन देते हुए कहा यह एक सामाजिक परेशानी है जो सामाजिक रूप से दूर हो सकती है इसके लिए रिट पिटीशन डालने की कोई जरूरत नहीं है.
5- 'ओबामा की वजह से हुई 6 मुस्लिम देशों पर बमबारी', पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर सीतारमण का पलटवार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पीएम नरेंद्र मोदी के 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद सीतारमण ने ये टिप्पणी की.