Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों पर अब कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. मुंबई में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो रहे हैं.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने इस संबंध में सरकार से सवाल पूछा है, वहीं आज बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र में चुनावी हलचल के बीच मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव चल रहा है जिसमें आज कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. मुंबई में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया है. केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच जाति और डिग्री को लेकर विवाद हो गया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

राहुल की नागरिकता का मामला फिर पहुंचा कोर्ट, लखनऊ से दिल्ली तक मामले में सुनवाई, पहले भी उठ चुके हैं सवाल
राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ पड़ी है. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की अदालतों में उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं राहुल की नागरिकता से संबंधित सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, राजनीति, खेल और कला जगत के दिग्गज करेंगे शिरकत
महाराष्ट्र में चुनावी हलचल के बीच मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) चल रहा है. पहले दिन राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों के शिरकत करने के बाद आज कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है. आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राजनीति, खेल, कला और अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़े नाम शिरकत करेंगे.

Advertisement

डिग्री और जाति पर लालू फैमिली से क्यों भिड़ गए जीतनराम मांझी? जवाब देने लालू और मीसा भी उतर गए
बिहार की राजनीति में दो दिग्गज नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच अपनी जाति और डिग्री को लेकर विवाद हो गया है. केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जाति को लेकर सवाल उठाया है और सीधे हमला बोला है. मांझी के बयान पर लालू यादव ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है.

लगातार बारिश से बेहाल मुंबई, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों से घर में रहने की अपील 
मुंबई में आसमान से आफत बरसी है. बीती रात पूरे मुंबई में मूसलाधार बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. सड़कें पर कई फीट तक पानी है. बारिश से मायागरी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, बरसात ऐसे टाइम पर हुई जब लोग अपना कामकाज खत्म करके घर लौट रहे थे. भारी बारिश की वजह से लोग फंस गए. आज (26 सितंबर) के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि आज सुबह हालात सामान्य हैं.

कानपुर में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड
भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कानपुर पहुंचने के फोटोज वायरल हुए हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत बाकी प्लेयर टशन में दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement