Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़े 27 दिसंबर 2021 की ताजा खबर और मुख्य समाचार: हिमाचल में पीएम मोदी बोले- देश में दो विचारधाराएं हैं, एक विलंब तो दूसरी विकास की

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 दिसंबर 2021, 7:37 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर हैं. उन्होंने मंडी में एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके अलावा चुनाव आयोग और हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों के बीच विधानसभा चुनावों को लेकर अहम बैठक हुई.

नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर हैं. उन्होंने मंडी में एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके अलावा चुनाव आयोग और हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों के बीच विधानसभा चुनावों को लेकर अहम बैठक हुई. इन दोनों बड़े घटनाक्रम के साथ-साथ देश-विदेश की हर बड़ी खबर पर आजतक.इन की नजर रहेगी.

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता

Posted by :- Bikesh Tiwari

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है.

6:18 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस की वर्तमान दशा कमजोर मार्केटिंग का नतीजा- सतीश पुनिया

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पुनिया ने कहा है कि कांग्रेस की वर्तमान दशा उसकी कमजोर मार्केटिंग का नतीजा है. उन्होंने कहा कि नेहरूजी जब से पैदा हुए थे, तब से मार्केटिंग शुरू कर दी थी. फिर इंदिराजी, राजीव जी ने की और अब राहुल गांधी जी भी कर रहे हैं. मुझे पता नहीं कि उनका माल बाजार में बिकता क्यों नहीं है. अशोक गहलोत कह रहे हैं कि मार्केटिंग नहीं कर पाए तो उनके विचार में ही कमजोरी है कि जनता ने उनको अस्वीकार कर दिया.

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया है. बारिश के कारण टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैदन का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया है.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंडः कोरोना को लेकर सरकार एक्शन में, नाइट कर्फ्यू लागू

Posted by :- Bikesh Tiwari

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड सरकार भी एक्शन में आ गई है. उत्तराखंड सरकार ने सूबे में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इस दौरान जरूरी कार्यों के लिए आवागमन की छूट मिलेगी. आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement
4:24 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में कोरोना के 331 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है. एक दिन पहले जहां पॉजिटिविटी रेट 0.50 था वहीं आज ये बढ़कर 0.60 पहुंच गया है.

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

सैलरी की मांग को लेकर पटना में वार्ड सचिवों का प्रदर्शन

Posted by :- Kunal kaushal

पटना में वार्ड सचिवों ने सैलरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसपर पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया.

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ते जा रहेः मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

उन्होंने कहा कि हिमाचल वीरों की धरती है. हमारी सरकार ने फौजियों, पूर्व फौजियों के लिए जो काम किया है, उसका फायदा भी हिमाचल को हुआ है. फौजियों को जरूरी संसाधन देना हो या आने-जाने के लिए कनेक्टिविटी देना हो. हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ते चले जा रहे हैं. पंच कैलाश में से तीन कैलाश हिमाचल में है. हिमाचल में कई शक्तिपीठ भी हैं. बौद्ध आस्था और संस्कृति का अहम स्थान यहां मौजूद है. मंडी में शिवधाम का निर्माण भी हो रहा है. आज जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है तो हिमाचल भी पूर्ण राज्य की स्वर्ण जयंति वर्ष बना रहा है. 

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

देश में दो विचारधाराए हैंः पीएम मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि एक विलंब की विचारधारा है और एक विकास की. विलंब की विचारधारा वालों ने हिमाचल को विकास के लिए बरसों का इंतजार करवाया. लेकिन हमारा कमिटमेंट सिर्फ विकास के लिए है, तेज गति से विकास के लिए है. हम सिर्फ हाइवे और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित नहीं कर रहे. हम दूरदराज के गांवों से पीएम ग्राम सड़क योजना से भी जोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीते 6-7 सालों में डबल इंजन की सरकारों ने काम किया है, उससे हमारी बहनों के जीवन में बहुत बदलाव आया है. पहले खाना बनाने के लिए लकड़ी के इंतजाम में बहुत समय बीत जाता था, आज घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचा है, शौचालय की सुविधा मिलने से राहत मिली है, पानी के लिए बेटियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती थी, ये आपसे बेहतर कौन जानता है. 7 लाख घरों में पानी पहुंचाने का काम हमने किया. 

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

हमारे लिए बेटा-बेटी एक समानः पीएम मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को बेटों के समान अधिकार देने के लिए काम कर रही है. बेटा बेटी एक समान. हमने तय किया है कि बेटियों की शादी की उम्र भी वही होनी चाहिए, जिस उम्र में बेटों को शादी की इजाजत मिलती है. बेटियों की शादी की उम्र 21 साल होने से उन्हें पढ़ने के लिए पूरा समय भी मिलेगा और अपना करियर भी बना पाएंगी. हमारे इन सारे प्रयासों के बीच आप एक दूसरा मॉडल भी देख रहे हैं, जो सिर्फ अपना स्वार्थ देखता है, अपना वोटबैंक देखता है. जिन राज्यों में वो सरकार चला रहे हैं, उसमें प्राथमिकता गरीबों के कल्याण को नहीं, बल्कि खुद के परिवार के कल्याण की ही है. जरा उन राज्यों का वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड भी देख लीजिए. वो भी इस बात का गवाह है कि उन्हें अपने राज्य के लोगों की चिंता नहीं है. 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ, सतर्कता के साथ, आपकी हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए निरंतर काम कर रही है. अब सरकार ने तय किया है कि 15 से 18 साल के बच्चे हैं, उनको भी तीन जनवरी से वैक्सीन लगाना शुरू हो जाएगा. मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश इसमें भी शानदार काम करके दिखाएगा. हेल्थकेयर वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने का काम शुरू होगा.

Advertisement
2:00 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार चलाने के दो मॉडल काम कर रहेः पीएम

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल देश के सबसे महत्वपूर्ण फार्मा हब में से एक है. भारत को आज फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहा जाता है तो उसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है. कोरोना के दौरान हिमाचल ने न सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है. आयुष इंडस्ट्री को भी हमारी सरकार बढ़ावा दे रही है. आज देश में सरकार चलाने के दो अलग-अलग मॉडल काम कर रहे हैं. एक मॉडल है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. वहीं दूसरा मॉडल है खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और विकास भी खुद का है.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल को स्वच्छ रखना होगाः मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ ही हमारी सरकार प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है. प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करके आज उसका इस्तेमाल सड़क बनाने में हो रहा है. हिमाचल आने वाले सभी पर्यटकों से आग्रह करता हूं, हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में, पर्यटकों का दायित्व भी बहुत बड़ा है. हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा.

उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल को प्रकृति से जो वरदान मिला है, उसे संरक्षित करना ही होगा. यहां टूरिज्म के साथ ही औद्योगिक विकास की भी अपार संभावना है. हमारा जोर फूड इंडस्ट्री, फार्मिंग और फार्मा पर है. हमारी सरकार मेगा फूड पार्क तक कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. फार्मिंग में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए डबल इंजन की सरकार निरंतर काम कर रही है. केमिकल मुक्त कृषि उत्पाद आज विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. राज्य में अनेक बायो विलेज बनाए गए हैं और मैं आज विशेष रूप से किसानों का ह्रदय से अभिनंदन करना चाहता हूं कि उन्होंने प्राकृतिक खेती का रास्ता चुना है.

1:50 PM (3 वर्ष पहले)

मंडी में 11000 करोड़ के हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं. यहां मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 4 साल में हिमाचल में तेजी से विकास हुआ है. हिमाचल में हजारों करोड़ों रुपये के निवेश का, रोजगार का मार्ग बना है. थोड़ी देर पहले 11 हजार करोड़ की लागत वाले 4 बड़े हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है. इनसे हिमाचल की आय बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इससे हर साल हिमाचल को करीब सवा 100 करोड़ की आय होगी.

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का जीवन आसान बनाना, ईज ऑफ लिविंग हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें बिजली की बहुत बड़ी भूमिका है. बिजली पढ़ने केलिए, घर के काम निपटाने के लिए, उद्योगों के लिए, उसके बिना कोई रह ही नहीं सकता. हमारी सरकार का ईज ऑफ लिविंग मॉडल पर्यावरण के प्रति सचेत और पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद कर रहा है. 

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर 6 माओवादी मारे गए

Posted by :- Priyank Dwivedi

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर किस्तराम थाना इलाके में चारला के पास पुलिस पार्टी पर हमले की साजिश रच रहे माओवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई है. सीआरपीएफ और पुलिस ने पेसाल्लापाडू जंगल में चलाए ऑपरेशन में 6 माओवादियों को मार गिराया, जिसमें दो महिला माओवादी भी शामिल हैं. माओवादियों के पास से 5 हथियार बरामद किए गए हैं. मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है.

(इनपुटः आशीष पांडे)

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में बीजेपी, कैप्टन की पार्टी और ढिंढसा की पार्टी में गठबंध

Posted by :- Priyank Dwivedi

बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैप्टन साहब की पार्टी और सुखदेव सिंह ढिंढसा की पार्टी साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. सीटों के बटवारे और संख्या को लेकर तीनों दलों के दो दो प्रतिनिधि की एक टीम बनाई जाएगी. इन तीनों दलों का एक संयुक्त मैनिफेस्टो बनेगा.

(इनपुटः अनीषा माथुर/ हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
11:52 AM (3 वर्ष पहले)

सांप ने कैसे काटा? सलमान ने बताया

Posted by :- Priyank Dwivedi
11:22 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्लीः मंगोलपुर में जूता फैक्ट्री में आग

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बनी जूता फैक्ट्री में आग लग गई है. दमकल विभाग को सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद है. अभी तक किसी के भी फंसे होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग बुझाने का काम चालू है.

(इनपुटः अरविंद ओझा)

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में गठबंधन को लेकर अमित शाह के घर मीटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

पंजाब चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आज अहम मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शाह के घर पहुंच गए हैं. मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इस मीटिंग में पंजाब में गठबंधन को लेकर फॉर्मूला तय हो सकता है. इस बार पंजाब में बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर की पार्टी गठबंधन में है.

(इनपुटः अनीषा माथुर)

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर डॉक्टरों का पैदल मार्च

Posted by :- Priyank Dwivedi

नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से दिल्ली के रेसिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सोमवार को डॉक्टर्स सुप्रीम कोर्ट तक मार्च निकल रहे हैं. सफदरजंग से लेकर दिल्ली के तमाम बड़े अस्पतालों के डॉक्टर मार्च में शामिल होंगे. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर डॉक्टरों को सुप्रीम कोर्ट तक जाने से रोका.

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में होने वाले 5 राज्यों के चुनावों को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में ये बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक में यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों को लेकर फैसला होगा.

Advertisement
9:49 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, 578 हुए मामले

Posted by :- Vishnu Rawal

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़कर 578 हो गए हैं. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,531 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,141 लोग डिस्चार्ज हुए. 
कुल सक्रिय मामले: 75,841
रिकवरी दर: 98.40%

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद हंगामा, नवाब मलिक ने कसा तंज

Posted by :- Vishnu Rawal

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत पर NCP नेता नवाब मलिक ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि सत्य , अहिंसा को झूठ और हिंसक कभी हरा नहीं सकते, बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.