
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस अब नरसंहार पर उतारू है. उन्होंने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाने की भी जानकारी दी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह अपील भी की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस को मतदान की शक्ति से वंचित किया जाए. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में थे. उन्होंने वहां कहा कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय हमारी मृत्यु की कामना भी की गई थी. वहीं, धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीता है, भारतीय टीम पहले बॉलिंग कर रही है.
यूक्रेन पर सुबह से रूसी हमले जारी हैं. रूस के सैनिक बेरहमी से यूक्रेन को निशाना बना रहे हैं. कीव से लेकर खारकीव तक रूस की सेना घुसपैठ कर चुकी है. युद्ध में बेगुनाह मारे जा रहे हैं. हालांकि इसी बीच बेलारूस ने कहा है कि यूक्रेन अब बातचीत की टेबल पर आए और रूस के ऑफर को स्वीकार करे.
भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकाला जा रहा है. रोमानिया और पोलैंड के रास्ते भारतीय छात्रों को स्वदेश भेजा जा रहा है. भारतीय छात्र बड़ी तादाद में पोलैंड और रोमानिया की सीमा तक पहुंच रहे हैं जिसके बाद उन्हें उन देशों के रास्ते भारत वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन से स्वदेश वापसी के लिए सीमा पहुंचे छात्रों और बुखारेस्ट में आजतक से बात करते हुए मुश्किलें बताईं और हालात को लेकर भी खुलकर बात की.
3- Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky की अपील- रूस को UNSC से बाहर करना चाहिए
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देना चाहिए. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो जारी कर ये बातें कहीं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण नरसंहार के बराबर है. रूस ने बुराई का रास्ता अपनाया है, इसलिए रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकाल देना चाहिए.
4- 'काशी में की गई थी मेरी मृत्यु की कामना', वाराणसी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में थे. पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय हमारी मृत्यु की कामना भी की गई थी. उन्होंने कहा कि मृत्यु की कामना पर भी मुझे बहुत आनंद आया.
5- IND Vs SL 3rd T20: आखिरी टी-20 में टीम इंडिया ने किए चार बदलाव, बुमराह-भुवनेश्वर प्लेइंग-11 से बाहर
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच में जीत के जरिए सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है, भारतीय टीम पहले बॉलिंग कर रही है. टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 में कुल चार बदलाव किए हैं. ईशान किशन सिर में लगी बॉल के चलते नहीं खेल रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है.