Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विपक्ष की नेता आतिशी और आप के अन्य विधायकों को गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर ही करीब 7 घंटे तक धरना दिया. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की बैठक कल यानी 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें प्रॉविडेंड फंड (PF) के ब्‍याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते AAP के विधायक. दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते AAP के विधायक.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

विपक्ष की नेता आतिशी और आप के अन्य विधायकों को गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर ही करीब 7 घंटे तक धरना दिया. AAP की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद भाजपा तानाशाही की सभी हदें पार कर रही है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की बैठक कल यानी 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें प्रॉविडेंड फंड (PF) के ब्‍याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बयान में परिसीमन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह भरोसेमंद नहीं है और दक्षिणी राज्यों में भ्रम पैदा करने के उद्देश्य से है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य एलन मस्क से 'थोड़े असहमत' हैं. पढ़ें गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. दिल्ली विधानसभा के बाहर 7 घंटे तक चला AAP विधायकों का प्रदर्शन, कल राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी आतिशी

विपक्ष की नेता आतिशी और आप के अन्य विधायकों को गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर ही करीब 7 घंटे तक धरना दिया. AAP की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद भाजपा तानाशाही की सभी हदें पार कर रही है.

2. PF ब्‍याज दर को लेकर कल फैसला, EPFO के करोड़ों मेंबर्स को लग सकता है बड़ा झटका

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की बैठक कल यानी 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें प्रॉविडेंड फंड (PF) के ब्‍याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर शुक्रवार को न्‍यासी बोर्ड ब्‍याज को लेकर फैसला लेता है तो EPFO के करोड़ों मेंबर्स को बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement

3. तो इस्लाम स्वीकार कर लो अखिलेश जी', देवरिया से BJP विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका का सपा प्रमुख पर हमला

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी विधायक मंच से महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहते हैं कि "तुम्हें सनातन अच्छा नहीं लगता, हिंदुत्व और कुंभ अच्छा नहीं लगता... तो इस्लाम स्वीकार कर लो अखिलेश जी... कौन रोकता है तुम्हें."

4. 'भ्रम पैदा करने वाला...', अमित शाह के परिसीमन के दावों पर बोले कर्नाटक CM सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बयान में परिसीमन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह भरोसेमंद नहीं है और दक्षिणी राज्यों में भ्रम पैदा करने के उद्देश्य से है. 

5. 'मस्क से खुश नहीं तो निकाल दूंगा बाहर...', नाराज कैबिनेट सदस्यों को ट्रंप की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की पहली कैबिनेट बैठक हुई जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य एलन मस्क से 'थोड़े असहमत' हैं. बैठक के दौरान ट्रंप ने सरकारी खर्च और केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में कटौती के लिए मस्क और DOGE में उनकी टीम की तारीफ की. साथ ही मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन ट्रंप ने मस्क से नाराज कैबिनेट सदस्यों को चेतावनी भी दे डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement