Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. वहीं कर्नाटक के हुबली शहर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने सुसाइड कर ली. पीटर नाम का यह शख्स अपने पीछे छोड़ गया है एक सुसाइड नोट, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.

पीएम मोदी और ट्रंप ने फोन पर की बात पीएम मोदी और ट्रंप ने फोन पर की बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. वहीं कर्नाटक के हुबली शहर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने सुसाइड कर ली. पीटर नाम का यह शख्स अपने पीछे छोड़ गया है एक सुसाइड नोट, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को दो अलग-अलग अपीलों पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जिनमें से एक अपील पश्चिम बंगाल सरकार की है और दूसरी सीबीआई की. इन अपीलों में आरजी कर अस्पताल रेप मर्डर के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अहमदाबाद जोनल यूनिट ने ड्रग डिस्पोजल पखवाड़ा के तहत 4,543.4 किलोग्राम मादक पदार्थ और साइकोट्रोपिक ड्रग्स को नष्ट किया है. बाजार में इसकी कीमत 870 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी रैली को संबोधित किया. पीएम ने वन नेशन वन इलेक्शन के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि बार-बार चुनाव से देश को नुकसान होता है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'हम मिलकर काम करेंगे', PM मोदी ने US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों के बीच पहली बातचीत है. 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

'मेरी मौत पत्नी के टॉर्चर से हुई', परिवार ने कॉफिन पर लिखवाई सुसाइड की वजह, कर्नाटक में अतुल सुभाष जैसा एक और केस

कर्नाटक के हुबली शहर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने सुसाइड कर ली. पीटर नाम का यह शख्स अपने पीछे छोड़ गया है एक सुसाइड नोट, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक ने माता-पिता से ताबूत पर 'पत्नी की प्रताड़ना' को 'मौत की वजह' के रूप में लिखवाने के लिए कहा था. पीटर के परिवार ने उसके और उसकी पत्नी के बीच रिश्तों की पूरी कहानी बताई है और बताया कि किस तरह पीटर की पत्नी उसे टॉर्चर करती थी. इस केस ने कुछ महीने पहले बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस की यादें ताजा कर दी हैं.

Advertisement

कोलकाता कांड: पश्चिम बंगाल सरकार और CBI की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को दो अलग-अलग अपीलों पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जिनमें से एक अपील पश्चिम बंगाल सरकार की है और दूसरी सीबीआई की. इन अपीलों में आरजी कर अस्पताल रेप मर्डर के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है.

NCB ने 870 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, देशव्यापी अभियान के तहत अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अहमदाबाद जोनल यूनिट ने ड्रग डिस्पोजल पखवाड़ा के तहत 4,543.4 किलोग्राम मादक पदार्थ और साइकोट्रोपिक ड्रग्स को नष्ट किया है. बाजार में इसकी कीमत 870 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई 25 जनवरी को भरूच जिले के दहेज में की गई.

'एक साथ हों लोकसभा और विधानसभा चुनाव, जनता को मिलेगी राहत...' वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी रैली को संबोधित किया. पीएम रैली में एनसीसी कैडेट की भागीदारी महीने भर आयोजित होने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक मानी जाती है. इस साल की एनसीसी पीएम रैली का विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है.पीएम ने एनसीसी रैली में एनसीसी को संबोधित करते हुए सभी कैडेटों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही पीएम ने वन नेशन वन इलेक्शन के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि बार-बार चुनाव से देश को नुकसान होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement