
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25% टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी हैं. उन्होंने कहा, लेकिन यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क स्थापित किए. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- ट्रंप का टैरिफ बम! अब अमेरिका में विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैक्स, बढ़ेंगी कीमतें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25% टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी हैं. उन्होंने कहा, लेकिन यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क स्थापित किए.
3- अदालतों में तारीख पर तारीख क्यों? सुप्रीम कोर्ट के जज बोले- 30% केस तो मैरिटल मामलों से जुड़े
इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ वकीलों की हड़ताल के बीच जस्टिस ए एस ओक ने कहा, "वकील हाई कोर्ट में काम का बहिष्कार कर रहे हैं. क्या वकीलों का यह कार्य बहिष्कार वादी के साथ अन्याय नहीं कर रहा है?"
4- OLA-Uber जैसा सहकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म शुरू करेगी सरकार! कैब ड्राइवर्स को मिलेगा सीधा मुनाफा
अमित शाह ने लोकसभा में सहकारिता मंत्रालय के गठन और इसके बाद मंत्रालय की ओर से किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि, "सरकार बहुत जल्द ही ओला-उबर (Ola-Uber) जैसी एक सहकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म शुरू करेगी, जिसका मुनाफा सीधे ड्राइवर को मिलेगा."
5- उधर मोहम्मद यूनुस चीन में, इधर अचानक अमेरिकी आर्मी के बड़े जनरल पहुंच गए बांग्लादेश
अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल जोएल 'जेबी' वॉवेल ने बांग्लादेश सशस्त्र बलों के अपने समकक्षों से मुलाकात की, जिससे बांग्लादेश सेना के साथ मजबूत संबंधों के लिए अमेरिकी सेना की प्रतिबद्धता को बल मिला.