
खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके अलावा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 16वां दिन है और अभी मजदूरों को निकाला नहीं जा सका है.
यूपी में लाउडस्पीकर पर घमासान... जानें- इसे लेकर क्या हैं नियम? कानून तोड़ने पर क्या हो सकती है सजा
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर यूपी में अभियान चलाया जा रहा है. तय मानक से ज्यादा आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जा रहा है या फिर उनकी आवाज कम कर दी जा रही है. लाउडस्पीकर पर जब इतना बवाल हो रहा है तो इसे बजाने को लेकर नियमों के बारे में भी जानना जरूरी है.
NHIDCL के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग चल रही है और अब तक 36 मीटर की ड्रिलिंग पूरी भी हो गई है. कुल 86 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग की जानी है. इस दौरान वहां कुछ पानी, कठोर पत्थर मिले. लेकिन उन्हें हटाते हुए ड्रिलिंग का काम जारी है. महमूद अहमद के मुताबिक चट्टान की परत जानने के लिए 8 इंच की ड्रिलिंग की जा रही है.
काशी में देव दीपावली की धूम, 12 लाख दीपों से जगमग हुए घाट, कार्यक्रम में CM योगी भी शामिल
देव दीपावली पर 8 से 10 लाख पर्यटकों काशी पहुंचे. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए. इस बार देव दीपावली देखने के लिए 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स बनारस पहुंचे. उन सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देव दीपावली देखी.
श्रीराम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें... शानदार नक्काशी वाले शिलालेख लगाने का काम जारी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां मंदिर में स्थापित होने वाले रामलला की मूर्ति के तीन विग्रह लगभग तैयार हो गए हैं. अगले महीने यानी दिसंबर में तीन में से एक विग्रह का चयन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
महाज्योति संस्थान द्वारा ओबीसी, घुमंतू समुदाय के छात्रों को पीएचडी के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले रिसर्च फेलोशिप (एमजेपीआरएफ) दी जाती है. लेकिन इस साल सरकार ने केवल 200 ही पीएचडी स्टूडेंट्स को फेलोशिप देने का फैसला किया है जबकि आवेदकों की संख्या 1450 है.