
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. लवली ने कहा कि मैंने उसूलों के लिए त्यागपत्र दिया है. गुजरात तट से एटीएस और एनसीबी ने जॉइंट ऑपरेशन में 86 किलोग्राम ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 602 करोड़ रुपए आंकी गई है. नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अब सेना के बाद NDRF की टीम को भी लगाया गया दिया गया है. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने अपने मन की पीड़ा और अपने कार्यकर्ताओं की पीड़ा कांग्रेस आलाकमान को त्यागपत्र में भेज दी. लवली ने कहा, 'मैं किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं. मेरी लड़ाई उसूलों को लेकर के है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन में जो पीड़ा है, मैंने उसको ध्यान में रखकर इस्तीफा दिया है.'
2. गुजरात तट पर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, 602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट
गुजरात तट से आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 602 करोड़ रुपए आंकी गई है. एटीएस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई कर 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी अरेस्ट किया है. बता दें कि ये ऑपरेशन पिछले 2 दिन से चल रहा था.
3. नैनीताल के जंगलों में चार दिन से लगी है आग, सेना के बाद अब NDRF भी उतरी
उत्तराखंड केनैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अब सेना के बाद NDRF की टीम को भी लगाया गया दिया गया है. एनडीआरएफ नैनीताल के मनोरा रेंज,भवाली,भीमताल समेत आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को नियंत्रित करने का काम करेगी. जानकारी देते हुए नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया जंगलों के कई हिस्सों में अभी भी विकराल आग लगी हुई है. इसे नियंत्रित किए जाने के लिए गदरपुर सेंटर से एक प्लाटून एनडीआरएफ को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गैरी कर्स्टन व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम के नए कोच नियुक्त किए गए हैं. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है. जबकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद को तीनों फॉर्मेट में टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है.
5. SBI का धमाल... हफ्ते भर में किया ऐसा कमाल, शेयर होल्डर्स ने छाप डाले ₹45000 करोड़!
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) के लिए खासा अच्छा साबित हुआ है, सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जबरदस्त 1.30 लाख करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. इस अवधि में सबसे ज्यादा फायदे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के निवेशकों को हुआ. हफ्तेभर के कारोबार में ही शेयर होल्डर्स को ताबड़तोड़ 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.