
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द ही उनसे मुलाकात हो सकती है. फरवरी में पीएम मोदी अमेरिकी की यात्रा पर जा सकते हैं. वहीं, वहीं, महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने प्रयाग के लिए हर 4 मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाई है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. ट्रंप से होगी मुलाकात, व्हाइट हाउस में बात... फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं. यह जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. उन्होंने पोस्ट कर बताया कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं. ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मेरी आज (सोमवार) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत हुई. वह अगले महीने शायद फरवरी में व्हाइट हाउस आ रहे हैं. भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.
2. हर 4 मिनट में स्पेशल ट्रेन... महाकुंभ में अमावस्या स्नान के लिए रेलवे की खास व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. खासतौर पर पवित्र स्नानों के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाआयोजन में अब तक करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन ही करीब 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के डुबकी लगाने का अनुमान है.
3. मजदूरों के कमरे पर गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग, 2 की मौत... जानें बुराड़ी में कैसे हुआ हादसा?
दिल्ली के बुराड़ी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. 12 लोगों को मलबे से रेस्क्यू कर लिया गया है. आशंका है कि अब भी 8 लोग मलबे में दबे हुए हैं.
4. NIA टीम अमेरिका में डालेगी डेरा, मुंबई अटैक के साजिशकर्ता के प्रत्यर्पण की तैयारी
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से जुड़ी बड़ी खबर है. राणा के प्रत्यपर्ण को लेकर भारत की एजेंसियां लगातार अमेरिका की एजेंसियों के संपर्क में है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए एनआईए की टीम जल्द ही अमेरिका जा सकती है. अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद भारत ने राणा को सौंपने की प्रक्रिया को और तेज करने में जुट गया है.
5. राजकोट टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय!
इंग्लैंड ने राजकोट टी20 के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था. इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. उधर इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव संभव है.