
खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. आज उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने का काम अपने अंतिम चरण में है. बस कुछ ही देर में मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा. वहीं आज तेलंगाना में भी चुनाव प्रचार थम गया है. 30 नवंबर को वहां वोटिंग होनी है.
डॉक्टर तैयार, एंबुलेंस तैयार, हॉस्पिटल तैयार... उत्तरकाशी में सुरंग के बाहर क्या-क्या है तैयारी
उत्तरकाशी की टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है. अब यहां से मजदूरों को निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उनका इलाज चलेगा. पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर बंद 41 मजदूरों के लिए टनल के बाहर 41 एंबुलेंस तैनात हैं.
'केंद्र में नरेंद्र मोदी को हराना है तो केसीआर को...', तेलंगाना में राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीआरएस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम एक साथ काम कर रहे हैं. केसीआर ने संसद में मोदी सरकार का समर्थन किया था. राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या केसीआर के खिलाफ कोई मामला है. उन्होंने कहा कि वह (केसीआर) सबसे भ्रष्ट सरकार चलाते हैं.
सऊदी अरब में विदेशी कामगारों के लिए बदल गया यह नियम, भारत पर क्या होगा असर?
सऊदी अरब ने अविवाहित नागरिकों के लिए विदेशी कामगारों की भर्ती नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत 24 साल से कम उम्र का अविवाहित नागरिक घरेलू कामों के लिए विदेशी कामगारों को नहीं रख सकता है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय काम करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.
जहां ऑगर ड्रिलिंग मशीन भी नहीं पहुंची, वहां कैसे पहुंचे रैट-माइनर्स? मेघालय में बैन
जिन Rat-miners को मेघालय में बैन किया गया है, उनकी वजह से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है. कैसे सुरंग खोदने की यह प्रतिबंधित तकनीक अचानक से मजदूरों के लिए संजीवनी बन गई. जानिए किस तरह से रैट-माइनर्स ने फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बनाया.
मुंबई में दुकानों और होटलों पर मराठी भाषा में साइन बोर्ड ना लगाने पर BMC सख्त, कार्रवाई शुरू
मुंबई के कोलाबा इलाके से बीएमसी की कार्रवाई शुरू हुई. जिसमें दुकानदारों को पहले अपना लाइसेंस बताना अनिवार्य किया गया है, उसके बाद बीएमसी देवनागरी लिपि में साइनबोर्ड ना लगाने पर दुकानों को नोटिस दे रही है. वही देवनागरी लिपि में साइनबोर्ड ना लगाने पर दुकानदार और दुकान में काम कर रहे सारे लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा.