Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक वीडियो सामने आए है, वहीं दूसरी तरफ यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारी को फटकार लगाते बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारी को फटकार लगाते
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक वीडियो सामने आए है, वहीं दूसरी तरफ यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. 'यमुना में डुबकी लगाएगा, केमिकल तेरे सिर पर डालूं?', अधिकारी से क्यों भिड़े BJP सांसद?

Advertisement

दिल्ली में छठ पर्व की तैयारियां पिछले कई दिनों से जारी हैं. यमुना के किनारे कई घाट भी तैयार किए गए हैं, लेकिन एक बार फिर युमना की सफाई को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी यमुना में कोई जहरीला केमिकल डाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ आप का दावा है कि उस केमिकल की वजह से यमुना नदी की गणवक्ता में सुधार आया है. अब इन दावों के बीच बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है. उस वीडियो में प्रवेश वर्मा दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी को फटकार लगाते दिख रहे हैं.

2. US स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर बुरी तरह पीटा

Advertisement

अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके सैन फ्रांसिस्को वाले घर पर एक अज्ञात शख्स ने जबरन घुसकर पॉल के साथ मारपीट की है. इस हमले में वे जख्मी हुए हैं. ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. अभी के लिए मामले की जांच तो शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आखिर किसने पॉल पेलोसी पर ये जानलेवा हमला किया. वो कौन शख्स था जिसने पहले पॉल के घर में जबरन एंट्री की और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा.

3. टमाटर 80 रुपये किलो, आलू भी कर रहा है परेशान...Update Rate List

सब्जियों के मामले में आलू, टमाटर और प्याज को रसोई की सबसे बड़ी ज़रुरत माना जाता है. इनकी कीमतों में थोड़ा भी फेरबदल होते ही हर किसी का रसोई का बजट भी बिगड़ जाता है. इस साल वैसे तो महंगाई से लोग लंबे समय से परेशान हैं लेकिन अब महंगाई की अगली किश्त टमाटर और आलू को महंगा करने की आशंका बढ़ा रही है. इसकी वजह है कि इस साल टमाटर का उत्पादन 4 फीसदी और आलू का प्रॉडक्शन 5 प्रतिशत घटने का अनुमान कृषि मंत्रालय ने जताया है.

4. डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाएंगे Elon Musk! पहले भी कर चुके हैं ऐलान

Advertisement

Elon Musk ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. वहीं इसी के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के ट्विटर पर जल्द लौटने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Elon Musk जल्द ही ट्रंप पर लगे लाइफ बैन को वापस ले लेंगे. जनवरी 2021 ट्विटर ने यह कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर से हटा दिया था कि उनके ट्वीट्स यूएस कैपिटल में 6 जनवरी 2021 को हुए आपराधिक कृत्यों को प्रोत्साहित करने वाले थे. 

5. Virat Kohli T20 World Cup: सिडनी के 'रियल किंग' हैं विराट कोहली, टी20 में हैरतअंगेज एवरेज के साथ टॉप पर

सिडनी में किंग कोहली का सिक्का चलता है. विराट कोहली का यहां एवरेज भी हैरतअंगेज कर देने वाला है. कोहली ने सिडनी के मैदान पर अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 99.33 की औसत से 298 रन बनाए हैं. इस मैदान पर कोहली रन और औसत के मामले में टॉप पर हैं. इन रिकॉर्ड्स को देखकर यह साफ होता है कि यदि भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी में होता है, तो कोहली का बल्ला चलना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement