
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में शुक्रवार रात को केस दर्ज हो गया है. वहीं आज सुबह ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंच गईं. इधर उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ अहमद के साले सद्दाम पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. इसके अलावा आईपीएल के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया है. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
'बृजभूषण सिंह को क्यों बचाया जा रहा है', सुबह-सुबह पहलवानों से मिलने पहुंची प्रियंका का सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से काफी देर तक अकेले में बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. प्रियंका ने बृजभूषण सिंह के इस्तीफे की मांग की. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
उमेश पाल हत्याकांडः अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम घोषित, तलाश में जुटी कई टीमें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के आरोपी अशरफ अहमद के साले सद्दाम पर ADG जोन पीसी मीना ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. बता दें कि 17 अप्रैल को सद्दाम पर आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने 50 हजार का इनाम तय किया था. इसके बाद अब एडीजी जोन की ओर से इनाम की राशि बढ़ा दी गई है.
'...चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए', बोले- आजम खान
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक बार फिर पुराने तेवर में नजर आए. रामपुर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला किया. आजम खान ने शुक्रवार को रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद की पार्टी उम्मीदवार फातिमा जबी के पक्ष में प्रचार किया और विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
IPL 2023, PBKS vs LSG: लखनऊ ने लिया पिछली हार का बदला, पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की जीत
आईपीएल के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. 28 अप्रैल (शुक्रवार) को मोहाली में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई. लखनऊ की टीम के जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली.
मई की शुरुआत होने वाली है लेकिन उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. यूं तो अप्रैल के आखिरी दिन और मई की शुरुआत में चिलचिलाती गर्मी होती है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अप्रैल के आखिरी दिनों में मौसम सुहावना बना हुआ है और मई की शुरुआती दिनों में भी राहत के आसार हैं.