
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की हाई टैरिफ पॉलिसी पर अपनी स्थिति दोहराई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें 'महान मित्र' और 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति' कहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद की फंक्शनिंग की आलोचना करने के लिए तीखा हमला किया और कहा कि लोकसभा में बोलने के लिए उन्हें जो समय दिया गया था, उस समय विपक्षी नेता वियतनाम में थे. एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी AI कंपनी xAI ने X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण कर लिया है. न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा 'वॉयस ऑफ अमेरिका' (VOA) और इससे जुड़े अन्य समाचार प्रसारण संगठनों को बंद करने की कोशिशों पर रोक लगा दी. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद झटके आने की आशंका बनी हुई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की हाई टैरिफ पॉलिसी पर अपनी स्थिति दोहराई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें 'महान मित्र' और 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति' कहा. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी. हालांकि, उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है.
'जब लोकसभा में उनके बोलने का टाइम था तब वो वियतनाम में थे', राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद की फंक्शनिंग की आलोचना करने के लिए तीखा हमला किया और कहा कि लोकसभा में बोलने के लिए उन्हें जो समय दिया गया था, उस समय विपक्षी नेता वियतनाम में थे. वहीं, शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा को "लॉलीपॉप" करार दिया.
Elon Musk का बड़ा दांव: xAI ने X को $45 बिलियन में खरीदा, AI और सोशल मीडिया का होगा महाविलय!
एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी AI कंपनी xAI ने X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण कर लिया है. यह सौदा $45 बिलियन (जिसमें $12 बिलियन का कर्ज शामिल है) में ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के तहत पूरा हुआ. मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. आज, हम डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि इस विलय के बाद संयुक्त कंपनी की कुल वैल्यू $80 बिलियन होगी.
न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा 'वॉयस ऑफ अमेरिका' (VOA) और इससे जुड़े अन्य समाचार प्रसारण संगठनों को बंद करने की कोशिशों पर रोक लगा दी. अदालत ने इसे 'मनमाने और तानाशाहीपूर्ण फैसले' का एक स्पष्ट उदाहरण बताया.