Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल के हेरफेर की जांच चल रही है. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने साल 1962 में चीनी आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है.

बुधवार, 29 मई की सुबह की टॉप खबरें (फाइल फोटो) बुधवार, 29 मई की सुबह की टॉप खबरें (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल के हेरफेर की जांच चल रही है. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. वहीं, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने साल 1962 में चीनी आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1)- 2 घंटे में 15 कॉल... पोर्श कांड में ब्लड सैंपल बदलने के लिए नाबालिग आरोपी के पिता ने डॉक्टर्स पर ऐसे बनाया था दबाव

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल के हेरफेर की जांच चल रही है. तीन सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को ससून जनरल हॉस्पिटल का दौरा किया. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है.

2)- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मांगी माफी, 1962 में चीनी आक्रमण के लिए किया था 'कथित' शब्द का इस्तेमाल

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने साल 1962 में चीनी आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है. फॉरेन कॉरेस्पोंडेट्स क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के अनुसार, कांग्रेस नेता ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया.

Advertisement

3)- आगरा की मस्जिद में मिली खून से सनी महिला की लाश, पुलिस बोली- रेप की पुष्टि नहीं, 10 दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं

आगरा की एक मस्जिद में महिला का खून से सना शव मिलने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश है. मृतक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. 

4)- श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस: दिल्ली पुलिस ने दायर की 3000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, पेश किए नए सबूत

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने एक नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. 3000 पन्नों की इस चार्जशीट में जांच से संबंधित नए डिजिटल और फोरेंसिक सबूत शामिल किए गए हैं. पुलिस ने साकेत कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने यह चार्जशीट दायर की है.

5)- 'भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने तोड़ा...', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान ने 1999 के लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने परोक्ष रूप से जनरल परवेज मुशर्रफ के कारगिल में घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा, "यह हमारी गलती थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement