Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: रामपुर चुनाव से पहले प्रचार में जुटे आजम खान ने लोगों से कहा कि इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए वे जिंदा हैं. वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को IFFI जूरी हेड ने वल्गर और प्रोपेगेंडा बता दिया. उनके इस बयान पर अनुपम खेर ने पलटवार किया है.

आजम खान (File Photo) आजम खान (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

रामपुर चुनाव से पहले प्रचार में जुटे आजम खान ने लोगों से कहा कि इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए वे जिंदा हैं. वहीं,  'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को IFFI जूरी हेड ने वल्गर और प्रोपेगेंडा बता दिया. उनके इस बयान पर अनुपम खेर ने पलटवार किया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'सिर्फ इसलिए जिंदा हूं, क्योंकि इस्लाम में खुदकुशी हराम है,' छलका आजम खान का दर्द

Advertisement

रामपुर उपचुनाव के प्रचार में सपा नेता आजम खान जमकर योगी सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा- आखिर आपने मेरी मुस्कुराहट क्यों छीन ली, मेरी सांसें क्यों छीन लीं. 27 महीने की तन्हा कोठरी की कैद क्यों दी आपने, सरकार क्यों दुश्मन हुई हमारी, मेरी जान की दुश्मन क्यों हुई, मुझे जेल में क्यों जहर दिया गया. बताओ मुझे क्यों जहर दिया गया.

2. 'द कश्मीर फाइल्स' को IFFI जूरी हेड ने बताया वल्गर और प्रोपेगेंडा, अनुपम खेर ने किया पलटवार

फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिर से विवादों में आ गई है. IFFI जूरी हेड ने मूवी पर तंज कसा है. नदव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है. अनुपम खेर ने IFFI जूरी हेड पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.

Advertisement

3. 'पूरे पाकिस्तान में करें हमले...', तहरीक-ए-तालिबान ने लड़ाकों को दिया आदेश, छिड़ेगी जंग!

पाकिस्तान की शहबाज सरकार और तहरीक-ए-तालिबान के बीच युद्ध विराम खत्म हो गया है. दरअसल, जून में हुए इस समझौते को टीटीपी ने खत्म कर दिया है. साथ ही अपने लड़ाकों को आदेश दिए हैं कि पूरे पाकिस्तान में जहां भी हमले कर सकते हैं, करें. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

4. श्रद्धा मर्डर केस: हमले के बाद बढ़ी आफताब की सुरक्षा, तिहाड़ जेल में अफसरों की अहम मीटिंग

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब से सोमवार को दिनभर पूछताछ की गई, उसके बाद शाम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहां उसका मेडिकल करवाया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, आफताब पूरी तरह फिट है. आफताब को अलग बैरक (Separate cell) में शिफ्ट किया गया है. Separate cell में सिर्फ एक कैदी को रखा जाता है, इस सेल से कैदी को जल्दी नहीं निकाला जाता है.

5. दिल्ली: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग अब भी बेकाबू, 5 दिन से चल रहा ऑपरेशन

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग बुझाने का अभियान सोमवार को लगातार 5वें दिन भी जारी रहा, हालांकि जली हुई दुकानों के मलबे से धुआं निकलता रहा. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद से 150 से अधिक दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement