Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी का सफर महंगा हो गया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटोरिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़त को अप्रूवल दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी का सफर महंगा हो गया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटोरिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़त को अप्रूवल दे दिया है. गुजरात के कच्छ में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार बम बरसाए जा रहे हैं, मिसाइलें दागी जा रही हैं. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. युद्ध से प्रभावित यूक्रेन के लगभग 40 लाख लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि देश के बिजली नेटवर्क पर रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे लगभग 40 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इससे पहले प्रशासन ने यूक्रेन के इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचे नुकसान के मद्देनजर राजधानी कीव में बिजली कटौती को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement