
गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी का सफर महंगा हो गया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटोरिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़त को अप्रूवल दे दिया है. गुजरात के कच्छ में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Gujarat Election: पंजाब की तर्ज पर गुजरात की 'जंग' लड़ेगी AAP, सीएम फेस के लिए पार्टी चलाएगी कैंपेन
गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सीएम फेस कौन होगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए AAP कैंपेन चलाएगी और लोगों से सुझाव मांगेगी.
दिल्ली में बढ़ा ऑटो-टैक्सी का किराया, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन बोला- इससे हमारा नहीं ओला- उबर का फायदा
दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी का सफर महंगा हो गया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए ऑटोरिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़त को अप्रूवल दे दिया है. हालांकि, नेशनल ऑटोरिक्शा टैक्सी ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने इस फैसले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह दिल्लीवासियों पर बोझ डालेगा और उबर- ओला जैसे कैब एग्रीगेटर्स के लिए ही मायने रखेगा.
गुजरात के कच्छ में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
गुजरात के कच्छ में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि कच्छ के भचाउ में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत है कि भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भचाउ में सुबह के वक्त सभी लोग अपने-अपने घरों में थे. तभी धरती हिलने लगी. लोग घबराकर घरों से बाहर की ओऱ भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र भचाउ से 19 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. लिहाजा भचाउ में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बिहार: औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, 30 लोग घायल, 7 पुलिसकर्मी भी झुलसे
बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गई. आग में झुलसने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दौरान आग पर काबू पाने पहुंचे पुलिसकर्मी भी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- रूस के हमलों से अंधेरे में डूबे 40 लाख से ज्यादा घर
यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार बम बरसाए जा रहे हैं, मिसाइलें दागी जा रही हैं. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. युद्ध से प्रभावित यूक्रेन के लगभग 40 लाख लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि देश के बिजली नेटवर्क पर रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे लगभग 40 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इससे पहले प्रशासन ने यूक्रेन के इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचे नुकसान के मद्देनजर राजधानी कीव में बिजली कटौती को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.