Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और खुद की रिहाई की मांग की थी. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है.

केजरीवाल मामले में कोर्ट ने फाैसला सुरक्षित रखा है केजरीवाल मामले में कोर्ट ने फाैसला सुरक्षित रखा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और खुद की रिहाई की मांग की थी. लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
 

Advertisement

'मनी ट्रेल तो मिला है, हमने यू-टर्न नहीं लिया...', केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई के बाद बोले ED के वकील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और खुद की रिहाई की मांग की थी. बुधवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो पहले केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखा और फिर, लंच के बाद ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट में दलीलें दी. इस दौरान चली लंबी बहस के बाद सामने आया है कि कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
 

संजय निरुपम पर कांग्रेस का एक्शन, स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से हटाया, पार्टी से निकालने की तैयारी

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके साथ ही संजय को कांग्रेस ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से भी हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव महाराष्ट्र कांग्रेस ने पास कर दिया है और फैसला दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को लेना है. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने संजय निरुपम को स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है.

Advertisement

'RJD के सिंबल पर भी उतरने को तैयार', पूर्णिया से चुनाव लड़ने को पप्पू यादव की लालू से गुहार

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार का सियासी मिजाज गरमाया हुआ है. इस समय सबसे ज्यादा चर्चा पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर है. कारण, इस सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने यहां से नामांकन भी कर दिया है. उधर, हाल ही में पार्टी विलय कर कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पहले से ही इस सीट पर दावेदारी करते रहे हैं. वहीं अब भी उनकी दावेदारी जारी है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

24 घंटे पहले तक कांग्रेस का सपोर्ट, आज विजेंदर ने थामा BJP का दामन, बोले- अब खिलाड़ियों को मिल रहा ज्यादा सम्मान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में विजेंदर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले तक मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पूरी तरह से कांग्रेसी थे और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले ट्वीट को री-पोस्ट कर रहे थे.

Advertisement


लोकसभा चुनाव 2024: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 50 जिलों में रैलियां कर सकती हैं मायावती

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने अपनी कमर कस ली है. इसी के चलते इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल प्रचार अभियान की कमान संभाल कर मैदान में उतरेंगे. बहुजन समाज पार्टी ने कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बसपा प्रमुख मायावती यूपी के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement