Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के ऑफर पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी. इस मामले में 19 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के ऑफर पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी. इस मामले में 19 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ASI के सर्वे की इजाजत दे दी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक पर AAP के विरोध का उद्देश्य दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को छिपाना है. मोदी सरकार ने कैबिनेट सचिव का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया दिया है.

Advertisement

PAK पीएम के ऑफर पर विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब, सीमा और अंजू के मामले पर भी किया कमेंट

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के ऑफर पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने वह रिपोर्टें देखे हैं. भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं. लेकिन इसके लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी है. भारत ने पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता के मामले पर भी बयान दिया.

93 FIR, न्यायिक हिरासत में 19 आरोपी... नूंह हिंसा मामले में अब तक क्या-क्या एक्शन हुआ?

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी. हिंसा की आग में कई बेगुनाहों के परिवार झुलस गए हैं. 2 पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में 19 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही 3 FIR दर्ज हुई हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है.

Advertisement

'मंदिर या मस्जिद नहीं है ज्ञानवापी, ये बौद्ध मठ...', धर्म गुरु ने SC में दायर की याचिका

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ASI के सर्वे की इजाजत दे दी. दरअसल, 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दिया था. मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट फिर हाईकोर्ट में ASI सर्वे के फैसले को चुनौती दी थी. अब हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, न्यायहित में ASI का सर्वे जरूरी है. कुछ शर्तों के तहत इसे लागू करने की जरूरत है.

'दिल्ली की सेवा नहीं, बंगले का भ्रष्टाचार छिपाना है AAP का मकसद...', लोकसभा से अमित शाह का वार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक पर AAP के विरोध का उद्देश्य दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार को छिपाना है और उन्होंने अन्य विपक्षी दलों से इसका समर्थन नहीं करने का आग्रह किया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लोकसभा में बहस की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बिना किसी टकराव के राष्ट्रीय राजधानी पर शासन किया है और समस्याएं केवल 2015 में पैदा हुईं जब एक सरकार आई. शाह ने AAP पर निशाना साधा कि इनका सेवा करने का कोई इरादा नहीं है, केवल केंद्र के साथ टकराव है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को दिया एक और साल का विस्तार

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी सरकार ने कैबिनेट सचिव का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया दिया है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को अगले साल तक के लिए एक साल का विस्तार दिया गया है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 और मौलिक नियमों के नियम 56 (डी) में छूट देते हुए 30.08.2023 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में राजीव गौबा, आईएएस (JH:82) की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement