
खबरों के नजरिए से शुक्रवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो भारत में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो केस सामने आए हैं. इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे.
ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रॉन के दो केस सामने आए हैं. इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं. सबसे बड़ी चिंता की ये बात है कि इन लोगों के संपर्क में आए 12 लोगों में से 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) काउंसलिंग आयोजित करने में बार-बार हो रही देरी के खिलाफ देशभर के रेसिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. अब लोकनायक हॉस्पिटल (lnjp hospital), सफदरजंग समेत करीब समेत दिल्ली के करीब 7 बड़े अस्पतालों के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने भी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के इस हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), FAIMA और IMA JDN ने नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ देशभर में डॉक्टरों से हड़ताल की अपील की थी. इसमें देशभर के रेसिडेंट डॉक्टर जुड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल, जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिसवाले की कार दूसरी कार से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दारोगा के साथ जमकर मारपीट की और थप्पड़ भी जड़े. हालांकि, दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दरोगा को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया.
OMICRON संक्रमित एक शख्स 20 को कर सकता है पॉजिटिव, डॉ. त्रेहान ने बताया- कितना खतरनाक है ये वैरिएंट
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है और कर्नाटक में इससे दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फैसले को भी टाल दिया है. हालांकि सभी जरूरी प्रोटोकॉल के पालन के बाद भी जोखिम वाले देशों (जहां ओमिक्रॉन से लोग संक्रमित हो चुके हैं) से आने वाले यात्रियों की वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में देश के चर्चित डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहान ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं और लोगों को इससे सावधान रहने को कहा है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के पास दिखा ड्रोन तो होगा बुरा हाल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस के बीच उत्साह है. ऐसे में लगातार शादी से जुड़ी अपडेट भी सामने आ रही है. खबर है कि विक्की और कटरीना की शादी जयपुर में 9 दिसंबर को होगी. हालांकि कपल ने इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं की है. कटरीना और विक्की अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. खबर है कि दोनों ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के लिए कई शर्तें भी रखी हैं. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इन शर्तों में एक और बात जुड़ गई है. खबर है कि विक्की और कटरीना के वेडिंग वेन्यू के पास अगर कोई भी ड्रोन नजर आया तो उसे शूट करके गिरा दिया जाएगा.