
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को 55 सीटें मिल रही हैं. महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में मानो सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पटना की रहने वाली छात्रा के साथ धोखा और शोषण किया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका भेजा था. इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जलाने के लिए दुनियाभर में कुख्यात रासमस पालुदन ने इराकी मिलिशिया सलवान मोमिका की याद में कुरान की प्रति जलाई है. कुरान के अपमान के आरोप में मुसलमानों का गुस्सा झेल रहे मोमिका की 30 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पालुदन ने कुरान की प्रति जलाकर इस्लाम की आलोचना करने के साथ-साथ सलवान मोमिका को श्रद्धांजलि भी दी है. पढ़े सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसकी भविष्यवाणी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उनका दावा है कि AAP को चुनाव में 55 सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर माताएं-बहनें जोर का धक्का लगाएं तो, पार्टी को इससे ज्यादा 60 सीटें भी मिल सकती हैं. उन्होंने यह दावा तब किया है जब शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार रुक गया है.
2. सीएम फडणवीस की बैठक में फिर नहीं पहुंचे शिंदे, दूसरी बार अहम मीटिंग से रहे नदारद
महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में मानो सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के अहम बैठकों से गैर-हाजिर रहने पर तो कम से कम ऐसा ही माना जा रहा है. पहले तो वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग से दूर रहे, और अब एक अन्य अहम बैठक में उन्होंने शिरकत नहीं की. सीएम फडणवीस ने कुछ अहम प्रोजेक्ट्स पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें अजित पवार तो पहुंचे, लेकिन एकनाथ शिंदे नदारद रहे.
3. कानपुर: शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पटना की रहने वाली छात्रा के साथ धोखा और शोषण किया गया. छात्रा कानपुर में रहकर एमएड की पढ़ाई कर रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर सूरज नाम के युवक से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई.
4. 'मेरी अमेरिकी यात्रा पर राहुल ने संसद में झूठ बोला…', US दौरे पर उठे सवाल तो एस जयशंकर ने दिया जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका भेजा था. विदेश मंत्री ने राहुल पर भारत की छवि खराब करने वाली टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और कहा कि 2024 की अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी के निमंत्रण पर कभी चर्चा नहीं की गई.
5. कुरान जलाने वाले मोमिका को श्रद्धांजलि देने के लिए फिर से जला दी कुरान! कौन हैं रासमस पालुदन?
इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जलाने के लिए दुनियाभर में कुख्यात रासमस पालुदन ने इराकी मिलिशिया सलवान मोमिका की याद में कुरान की प्रति जलाई है. कुरान के अपमान के आरोप में मुसलमानों का गुस्सा झेल रहे मोमिका की 30 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पालुदन ने कुरान की प्रति जलाकर इस्लाम की आलोचना करने के साथ-साथ सलवान मोमिका को श्रद्धांजलि भी दी है.