Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है. दक्षिण अफ्रीका भारत को सौ चीता देगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को रौंदकर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पांच दिन में 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन है. दक्षिण अफ्रीका भारत को सौ चीता देगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को रौंदकर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पांच दिन में 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में रातभर बारिश हुई है.

Advertisement

1- 145 दिन, 4080 KM...भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन, 21 दलों को श्रीनगर में जुटने का न्योता

राहुल गांधी के नेतत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान वे भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा भी होगी, जिसके लिए कांग्रेस की ओर से करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन विपक्ष के जुटने पर सस्पेंस बना हुआ है.

2- दक्षिण अफ्रीका भारत को दस साल में देगा 100 चीता, फरवरी में आएंगे 12

दक्षिण अफ्रीका भारत को दस साल के भीतर 100 चीता देगा. फरवरी में 12 चीते मिलेंगे. लगभग 70 साल पहले भारत से चीता गायब हो गए थे. फरवरी 2023 में 12 चीतों का जत्था दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाएगा. ये सभी नामीबिया से लाए गए चीतों के साथ रहेंगे. 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

Advertisement

3- आ गया साल का पहला वर्ल्ड कप, पढ़ें फाइनल की कहानी, शेफाली ब्रिगेड ने ऐसे रचा इतिहास

19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. आईसीसी द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और भारत ने इसे अपने नाम कर लिया.

4- पठान ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई 'आग', 5 दिन में 550 करोड़ के पार कमाई!

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जिधर देखो उधर सिर्फ पठान का ही परचम लहरा रहा है. शाहरुख की फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स सेट कर रही है. 4 साल बाद आई किंग खान की कमबैक फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौट आई है. पठान के लिए जिस तरह लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है वो वाकई में अद्भुत है.

5- रातभर बरसे बदरा, दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद आज तूफान का भी अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही जिससे ठंड बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिली है. यूपी में कई जगहों पर ओले भी गिरे तो वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement