
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नागपुर पहुंचे. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया. तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तड़के 4.55 बजे स्पाइसजेट विमान की लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया. हमास ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले मिस्र और कतर से मिले गाजा सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. म्यांमार में शनिवार को मरने की वालों की संख्या 1600 से अधिक हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिकी सरकार के खर्चों में कटौती करने वाली संस्था डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से मई के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
नागपुर में PM मोदी, RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की, स्मृति मंदिर में भी पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंच गए हैं. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया है. पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा कई मायनो में खास होने वाला है. क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह के अवसर पर हो रही है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पहिए में दिखी खराबी
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तड़के 4.55 बजे स्पाइसजेट विमान की लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया. जानकारी के अनुसार, जयपुर से स्पाइसजेट विमान SG9046 ने उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ देर बाद पायलट ने कथित तौर पर विमान में तकनीकी गड़बड़ी देखी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया. आखिरकार सुबह 5.46 बजे विमान सुरक्षित रूप से रनवे-25 पर उतरा. शुरुआती जांच में प्लेन का पहिया नंबर 2 क्षतिग्रस्त दिखा.
हर हफ्ते 5 इजरायली बंधकों को छोड़ेगा हमास, नई सीजफायर डील में बनी सहमति
हमास ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले मिस्र और कतर से मिले गाजा सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. खलील अल-हया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 'दो दिन पहले, हमें मिस्र और कतर से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. हमने इसे सकारात्मक रूप से लिया.' उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की इजरायल इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास हर हफ्ते इजरायल के पांच बंधकों को रिहा करेगा.
म्यांमार की राजधानी ने-पी-ता में एक दिन पहले आए 7.7 तीव्रता के घातक भूकंप के बाद शनिवार को भी कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भी 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे म्यांमार में शनिवार को मरने की वालों की संख्या 1600 से अधिक हो गई. हालांकि, बचाव दल ने दूसरे दिन भी अथक प्रयास जारी रखा.
क्या ट्रंप की DOGE टीम से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं एलॉन मस्क? X के बॉस ने किया ये इशारा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिकी सरकार के खर्चों में कटौती करने वाली संस्था डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से मई के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं. मस्क के अनुसार, उनकी टीम ने अब तक अमेरिकी घाटे को एक ट्रिलियन डॉलर तक कम कर दिया है, जिससे कुल संघीय खर्च 6 ट्रिलियन डॉलर के करीब आ गया है.