Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 सितंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार: ब्रिटेन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तानी समर्थकों ने स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया. एशियन गेम्स में आज भारत के लिए अहम दिन है. पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

आज सुबह की पांच अहम खबरें आज सुबह की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

ब्रिटिश खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया. दिल्ली में 25 करोड़ की ठगी करने वाले 'सुपर चोर' को लेकर कई खुलासे हुए हैं. पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है जिसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द की गई है. एशियन गेम्स में आज भी भारत को पदकों की उम्मीद है और आज ही भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स में हॉकी में महामुकाबला है. पढ़िए आज की पांच बड़ी खबरें- 

Advertisement

स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों का उत्पात, भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका

ब्रिटेन में कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. ब्रिटिश खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने ब्रिटेन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को कार से नीचे नहीं  उतरने दिया.

न कोई सुराग, न CCTV फुटेज में साफ चेहरा... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 करोड़ की चोरी करने वाला 'सुपर चोर'
साउथ ईस्ट दिल्ली के भोगल इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम में मंगलवार 26 सितंबर को हुई चोरी ने हर किसी को हैरान कर दिया. कारण, चोरी की ये वारदात जितनी बड़ी और हैरान करने वाली थी, इसके पीछे की साजिश भी उतनी ही अजीब और चौंकाने वाली निकली. चोरी की एक ऐसी वारदात, जिसमें 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और बेशकीमती  जवाहरात उड़ा दिए गए, उस वारदात को चोरों के किसी भारी-भरकम गैंग ने बल्कि एक अकेला चोर ने अंजाम दे डाला.  

Advertisement

नीतीश के 'मिशन दिल्ली' को क्यों हवा देने में लग गई आरजेडी? क्या कांग्रेस समेत 'INDIA' के बाकी दलों को पचेगा ये दांव

विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन हो? ये बहस फिर से छिड़ गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से अखिलेश यादव को पीएम दावेदार बताए जाने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'मिशन दिल्ली' को फिर से हवा देने में लग गई है.

List of Trains Cancelled Today: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट 

पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ 28 सितंबर से रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की थी. किसानों का ये आंदोलन आज यानी 30 सितंबर तक जारी रहने वाला है.रेल रोको आंदोलन के चलते आज रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. यात्रियों को रद्द हुई ट्रेनों के चलते परेशानी ना हो इसलिए रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची भी जारी की है.

भारत-पाकिस्तान के बीच आज हॉकी में महामुकाबला, मीराबाई चानू से गोल्ड की आस... कौन है मेडल टैली में सबसे आगे

Asian Games Day 7 Live Updates: चीन के हांगझोउ में जारी एश‍ियन गेम्स का आज शनिवार (30 सितंबर) सातवां द‍िन है. आज भारतीय खिलाड़ी एथलेट‍िक्स, स्क्वैश शूटिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेनिस समेत जैसे खेलों में धमाल मचाएंगे. सातवें दिन (30 सितंबर) के खेल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement