
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. 120 प्रतिशत खतरनाक कोरोना वैरिएंट आया सामने, वैक्सीन को भी कर सकता है बेअसर. पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता और प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कंगाल पाकिस्तान में प्लास्टिक की थैलियों में बिक रही कुकिंग गैस. 'बालिगों को अपनी मर्जी से जीने का अधिकार,' लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला.
120 प्रतिशत खतरनाक कोरोना वैरिएंट आया सामने, वैक्सीन को भी कर सकता है बेअसर!
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. चीन में तबाही मचा रहा ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका था और इसके मामले भारत में भी लगातार मिल रहे हैं. कोरोना केसों के बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और इस लेकर कई हाई लेवल बैठकें भी हो चुकी हैं. इस बीच अमेरिका से एक और बड़ी खबर सामने आई है. वहां पर एक और खतरनाक वैरिएंट तबाही मचा रहा है. यब ऑमिक्रॉन का XBB.1.5 वैरिएंट है और यह BQ1 वैरिएंट से 120 प्रतिशत तेजी से फैलता है.
पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वैकिटन सिटी में उन्होंने अंतिम सांस ली. वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मोनेस्ट्री में निधन हो गया.
राहुल गांधी होंगे 2024 में विपक्ष का PM चेहरा? कमलनाथ के बयान पर आई CM नीतीश की प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता और प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि हमें राहुल गांधी के नाम पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दल की बैठक के बाद नाम तय कर लिया जाएगा. अभी सभी पार्टियां अपने कार्यक्रमों में लगी हैं. उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी की बतौर PM पद के चेहरे पर हमें कोई दिक्कत नहीं है.
कंगाल पाकिस्तान में प्लास्टिक की थैलियों में बिक रही कुकिंग गैस, ये चलते-फिरते बम से कम नहीं!
अगर हम आपसे पूछें कि बाजार से प्लास्टिक की थैलियों में क्या लेकर आते हैं तो आप कहेंगे- आटा, चावल या राशन से जुड़ी दूसरी चीजें, लेकिन क्या आपने कभी प्लास्टिक की थैली में किसी को LPG ले जाते देखा है. आपका जवाब 'नहीं' होगा. लेकिन, पाकिस्तान में ये अब आम हो गया है. यहां सबसे ज्यादा गैस उत्पादक प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में परेशान लोग थैलियों में गैस भराकर खाना पका रहे हैं. इस प्रांत में गैस सिलेंडर आम लोगों की पहुंच से दूर है. जानकार इसे चलता-फिरता बम बता रहे हैं.
'बालिगों को अपनी मर्जी से जीने का अधिकार,' लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला
लिव-इन-रिलेशनशिप (Live In Relationship) को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा- 'बालिगों को उनकी स्वेच्छा से रहने-जीने का अधिकार है. कोई भी उनके मौलिक अधिकार में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.' यह फैसला हाई कोर्ट के जस्टिस सुनीत कुमार और सैयद वैज मियां की डिवीजन बेंच ने सुनाया है. इसके साथ ही बेंच ने मामले में दर्ज एफआईआर को भी रद्द कर दिया है.