Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: कल देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और उससे एक दिन पहले शेयर बाजार में हरियाली (Stock Market Zooms) देखने को मिली है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, टैक्स से लेकर टैरिफ तक मिडिल क्लास की तमाम टेंशन इनमें शामिल होती हैं. इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि 90 के दशक में कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया.

Stock Market Stock Market
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

कल देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और उससे एक दिन पहले शेयर बाजार में हरियाली (Stock Market Zooms) देखने को मिली है. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, टैक्स से लेकर टैरिफ तक मिडिल क्लास की तमाम टेंशन इनमें शामिल होती हैं. इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि 90 के दशक में कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बजट से एक दिन पहले झूमा शेयर बाजार, Sensex-Nifty ग्रीन, दौड़ पड़े ये 10 स्टॉक

कल देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और उससे एक दिन पहले शेयर बाजार में हरियाली (Stock Market Zooms) देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को ग्रीन जोन में ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 180 अंक चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में Titan से लेकर Infosys तक के शेयर रफ्तार पकड़े नजर आए.

2. टैक्स, टैरिफ और मिडिल क्लास की टेंशन... बजट में ये 7 बिग ऐलान चाहते हैं लोग

हर बार की तरह इस बार भी बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं, टैक्स से लेकर टैरिफ तक मिडिल क्लास की तमाम टेंशन इनमें शामिल होती हैं. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान बजट में कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की संभावना है.

Advertisement

3. 90 के दशक में कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया, राहुल गांधी की खरी-खरी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बड़ी स्वीकारोक्ति में माना है कि कांग्रेस दलितों और OBC के हितों की रक्षा उस तरह से नहीं कर पाई जैसा पार्टी को करना चाहिए था. राहुल ने इसके लिए 1990 के दशक के कांग्रेस नेतृत्व को दोष दिया. राहुल ने दो टूक कहा कि अगर वे ऐसा नहीं कहते हैं तो इसका मतलब है कि वे झूठ बोल रहे हैं.

4. BJP पर सॉफ्ट हुए संजय राउत, चंद्रकांत पाटिल-उद्धव की हुई मुलाकात

हाल ही में BJP नेता चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के बीच एक शादी समारोह में मुलाकात हुई. इस मुलाकात को लेकर संजय राउत का बयान आया. उन्होंने कहा- बीजेपी में कई ऐसे लोग हैं, जो चंद्रकांत पाटिल की तरह सोचते हैं और दोनों दलों के गठबंधन का समर्थन करते हैं.

5. अमेरिकी प्लेन हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन के समय हुई भर्तियों को जिम्मेदार

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार को हुए हवाई हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है. रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर रनवे की तरफ बढ़ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन को अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिसके बाद दोनों टूटकर नदी में जा गिरे थे. इस घटना पर अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिया है, उस पर विवाद हो गया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement