Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 31 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

Oil Price Oil Price
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

आज की ताजा खबर की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं.

किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे

Advertisement

राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे. हालांकि, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

2024 में मोदी के रथ का कौन होगा सारथी? UP बीजेपी चीफ के लिए मंथन फाइनल दौर में

उत्तरप्रदेश में दोबारा बहुमत पाकर सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने अब अपने नए सेनापति की खोज शुरू कर दी है. पार्टी का नेतृत्व कर जीत की गाथा लिखने वाले स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने से ये पद खाली होने वाला है. पार्टी के लिए अब ये तय करना जरूरी है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश में वो चेहरा किसका होगा जो सभी तरह के संतुलन साधकर और जमीनी स्तर से शीर्ष स्तर तक की रणनीति को कुशलता से आगे रख कर पार्टी की नैया को 2024 की चुनौती के पार उतार सके. बताया जा रहा है कि मंथन फाइनल दौर में है. कई नाम सामने है, बस अब शीर्ष नेतृत्व को फ़ैसला लेना है.

Advertisement

प्रमोशन में आरक्षण रद्द करने के खिलाफ केंद्र, SC में कहा- 4.5 लाख कर्मचारियों पर होगा असर

सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर केंद्र सरकार ने सरकारी सेवाओं में प्रमोशन में आरक्षण की अपनी नीति की हिमायत की है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवाई की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर 25 फरवरी को फैसला सुनाते हुए कहा था की वो व्यक्तिगत अपीलों पर मार्च में सुनवाई करेगी. लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार प्रमोशन में आरक्षण की नीति पर समसामयिक आधार पर पूरा डाटा कोर्ट के सामने प्रस्तुत करे.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज भी कोई राहत नहीं, 84 पैसे तक बढ़ गए दाम, जानिए तेल की लेटेस्ट कीमतें

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं. मालूम हो कि पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़े हैं. तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद, राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है. 

Advertisement

चंडीगढ़ में केंद्र का सर्विस रूल लागू, भड़की पंजाब की AAP सरकार

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों को केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) नियमों के तहत लाने के केंद्र सरकार के फैसले पर भाजपा और आप बीच एक बार फिर राजनीतिक खींचतान शुरू हो सकती है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ में अन्य राज्यों और सेवाओं के अधिकारियों और कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही है. यह पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के भावना के खिलाफ है. पंजाब चंडीगढ़ पर अपने सही दावे के लिए मजबूती से लड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement