
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि कुछ दल और संगठन लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कुछ भी बोलने से पहले बिल को पढ़ें और फिर तर्क दें. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच, वरिष्ठ आरएसएस नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने सोमवार को कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से उठाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ईकोटेक-3 इलाके में स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 548 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि कुछ दल और संगठन लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कुछ भी बोलने से पहले बिल को पढ़ें और फिर तर्क दें. झूठ बोलकर समाज को गुमराह ना करें. उन्होंने बताया कि बिल को लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
'छत्रपति शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र', औरंगजेब विवाद पर बोले RSS नेता भैयाजी जोशी
मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच, वरिष्ठ आरएसएस नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने सोमवार को कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से उठाया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिनकी श्रद्धा है वो उस कब्र पर जाएंगे.'
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ईकोटेक-3 इलाके में स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काले धुएं के गुबार दूर से ही आसमान में उठते दिखाई देने लगे.
मेरठ में ईद की नमाज के बाद एक समुदाय के दो गुटों में झड़प, कई घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
दिल्ली में ड्रग्स के दो सौदागर गिरफ्तार, महिला और युवक से डेढ़ करोड़ की हेरोइन जब्त
दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 548 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.