Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने वाला है. इससे पहले उन्होंने रविवार को एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि ये Tariff महज कुछ देशों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि सभी देशों पर लागू होगा. वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू के आटे में मिलावट से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने वाला है. इससे पहले उन्होंने रविवार को एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि ये Tariff महज कुछ देशों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि सभी देशों पर लागू होगा. वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू के आटे में मिलावट से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं. करीब 100 लोगों की हालत बिगड़ी है. बड़ी संख्या में लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-94 में तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी से दो मजदूरों को कुचलने का मामला तूल पकड़ रहा है. पढ़ें सोमवार सुबह की टॉप-5 बड़ी खबरें...

महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप केस, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


प्रयागराज महाकुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में काम देने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. सनोज पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकियों के जरिए उसे चुप रखा.

Advertisement

लाठियां, पत्थरबाजी और फायरिंग... मेरठ में भिड़ गए एक ही समुदाय के दो गुट, जमकर हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास में एक ही समुदाय (मुस्लिम) के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. लोग एक-दूसरे पर फायरिंग करते और ईंट-पत्थर से हमले करते दिख रहे हैं. घटना का वीडियो भी वायरल है. 3 युवकों के घायल होने की सूचना है.

मजदूरों को कुचलने वाली लैम्बॉर्गिनी कार फेमस यूट्यूबर की निकली, Noida पुलिस ने कर ली जब्त, अब पूछताछ की तैयारी

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-94 में तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी से दो मजदूरों को कुचलने का मामला तूल पकड़ रहा है. इस हादसे में शामिल कार मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है, जिनसे पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है. थाना सेक्टर 126 पुलिस मृदुल को थाने बुलाकर यह जानने की कोशिश करेगी कि हादसे के समय गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और इसके पीछे की सच्चाई क्या है.

कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंचे मंत्री रावत

उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू के आटे में मिलावट से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं. करीब 100 लोगों की हालत बिगड़ी है. बड़ी संख्या में लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'न छोटा... न बड़ा', Trump बोले- सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ, 2 अप्रैल से लागू!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने वाला है. इससे पहले उन्होंने रविवार को एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि ये Tariff महज कुछ देशों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि सभी देशों पर लागू होगा. बता दें कि ट्रंप ने इसके लिए 2 अप्रैल 2025 की तारीख तय की है और इसे लागू किए जाने को 'मुक्ति दिवस' बताया है. बता दें कि पहले ही एल्युमीनियम, स्टील और ऑटोमोबाइल पर टैरिफ लगा दिया है, इसके साथ ही चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement