Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: हिंसा प्रभावित यूपी के संभल जा रहे राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त पहरा दिया हुआ है. वहीं, साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का केस सामने आया है, जिसमें मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है.

राहुल और प्रियंका गांधी राहुल और प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

हिंसा प्रभावित यूपी के संभल जा रहे राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त पहरा दिया हुआ है. वहीं, साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का केस सामने आया है, जिसमें मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. संभल जा रहे राहुल को रोकने के लिए पुलिस का पहरा

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को संभल (Sambhal) के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं. वे पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मुलाकात करने के इरादे से जाना चाहते हैं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन है.

2. साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या

दक्षिणी दिल्ली में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर हुआ है. बताया जा रहा है कि मां-बाप और बेटी की हत्या कर दी गई है. उन्हें चाकू से गोदा गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि घर में बेटा भी रहता था, जिसने बताया कि वह घर पर नहीं था और टहलने के लिए गया था.

Advertisement

3. छापे और NIA जांच... संभल में 6 पाकिस्तानी खोखे मिलने पर क्या हो रहा एक्शन?

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. घटनास्थल से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) की गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मदद ली जाएगी. हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है.

4. दिल्ली में तापमान बढ़ा और प्रदूषण कम, लेकिन इन इलाकों का AQI 'खराब'

यूं तो दिल्ली के लिए दिसंबर का महीना बारिश वाला होता है लेकिन अभी लंबे समय से यहां शुष्क मौसम बना हुआ है. अक्टूबर और नवंबर के महीने भी पूरी तरह से शुष्क रहे और सामान्य से काफी अधिक गर्म रहे. दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिसंबर के पहले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 °C से अधिक दर्ज किया गया है.

5. मार्शल लॉ, विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी.. 6 घंटे तक दक्षिण कोरिया में क्या हुआ?

दक्षिण कोरिया की राजनीति में पिछले कुछ घंटों में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. राष्ट्रपति ने मंगलवार देर रात अचानक ही देश में इमरजेंसी मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की लेकिन इसके छह घंटे बाद ही उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया. अब ऐसे में सवाल है कि इन 6 घंटों में क्या-क्या हुआ, जिसकी वजह से इस फैसले को वापस लेना पड़ा? इस पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से समझने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement