
खबरों के लिहाज से आज (मंगलवार) का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद को भंग करने पर आज पाक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक और संवैधानिक संकट के हालात हैं. भारत में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. देश में दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के भाव में उछाल आ चुका है. जानिए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
Pakistan: इमरान खान की विदेशी साजिश वाली थ्योरी पर सेना को भी भरोसा नहीं, सबूतों को नहीं माना पुख्ता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद को भंग करने पर आज पाक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक और संवैधानिक संकट के हालात हैं. दरअसल, नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने तथाकथित विदेशी साजिश से जुड़े होने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
Netresh Sharma: आग में फंसी थी फैमिली, जान पर खेल कांस्टेबल ने बचाई मासूम समेत 3 की जान, जमकर तारीफ
राजस्थान के करौली जिले में तीन दिन पहले भड़की हिंसा (Karauli violence) में धधकती आग के बीच से तीन-चार वर्षीय मासूम, उसकी मां और दो अन्य महिलाओं को अपनी बहादुरी और सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकालने पर वाले कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है. कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की एक बच्चे को गोद में लेकर आग के बीच बाहर निकलते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने धीरे से दिया जोर का झटका, 15 दिन में ₹9.20 प्रति लीटर महंगा हो गया पेट्रोल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब हो लेकिन, इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को देश में एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बिहार शराबबंदी: अब पहली बार शराब पीने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना, कैबिनेट में मंजूरी
बिहार में शराबबंदी को लेकर अब नये नियम को हरी झंडी मिल गई है. नए नियमों की मंजूरी में अब कोई व्यक्ति पहली बार शराब पीते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे दो से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा. अगर अभियुक्त पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है या जुर्माना नहीं देता है, तो उसे 30 दिनों का जेल दिया जाएगा.
SRH vs LSG IPL 2022: दीपक हुड्डा का पावरपंच, SRH के खिलाफ खेली धमाकेदारी पारी, फिर भी निराश
आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला था. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा का जलवा देखने को मिला. दीपक हुड्डा ने महज 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं इतने ही छक्के निकले.