Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है. वहीं, बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में आए पप्पू यादव को बिहार कांग्रेस ने अल्टीमेटम देते हुए नामांकन वापस लेने के लिए कहा है.

आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो) आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है. वहीं, बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में आए पप्पू यादव को बिहार कांग्रेस ने अल्टीमेटम देते हुए नामांकन वापस लेने के लिए कहा है. इसके अलावा नए कारोबारी साल 2024-25 में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक का फैसला आज आने वाला है. बुधवार से तीन दिवसीय MPC की बैठक चल रही है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'जल्दी ही बाहर मिलेंगे... Love You All', मनीष सिसोदिया ने समर्थकों को तिहाड़ जेल से लिखी चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली शराब घोटाला मामले में इन दिनों जेल के अंदर हैं. उन्होंने तिहाड़ जेल से अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे.

2. 'पप्पू यादव वापस लें नामांकन', पूर्णिया से निर्दलीय उतरे नेता को बिहार कांग्रेस का अल्टीमेटम

पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया तो कांग्रेस के पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर पड़े. बिहार कांग्रेस ने अब पप्पू यादव को अल्टीमेटम देते हुए नामांकन वापस लेने के लिए कहा है.

3. चुनाव से ठीक पहले क्या मिलेगी EMI में राहत? अब से कुछ देर में रेपो रेट पर RBI का ऐलान

Advertisement

नए कारोबारी साल 2024-25 में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक का फैसला आज आने वाला है, दरअसल, बुधवार से तीन दिवसीय MPC की बैठक चल रही है.

4. PAK में आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा भारत? इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर आया सरकार का ये रिएक्शन

द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बड़ा दावा किया है. रिपोर्ट में दोनों देशों के खुफिया अधिकारियों के साथ इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं की तरफ से शेयर किए गए दस्तावेज का जिक्र किया है.

5. 'आधा झुको, फिर मुंह भी नीचे झुकाओ...' राजभर के बेटे को बीजेपी कार्यकर्ताओं से ब्रजेश पाठक ने ऐसे दिलाया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के घोसी से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी सरकार में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर को बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने नीचे झुककर आशीर्वाद लेने के लिए कहा. अरविंद राजभर एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement