
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एग्जिट पोल में एमसीडी के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी को 149 से 171 में जीत मिलने का अनुमान है. हिमाचल चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है. यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन के बाद आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मोदी-मोदी के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है.
Exit Poll: सत्येंद्र जैन के जेल वीडियो पर भारी पड़े 'कूड़े के पहाड़', MCD में AAP की झाड़ू
क्या दिल्ली का अगला मेयर आम आदमी पार्टी से होगा? एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे तो कम से कम यही इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल में एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के आसार हैं. अगर ये एग्जिट पोल नतीजों में तब्दील होता है तो 8 साल पुरानी पार्टी पहली बार अपना मेयर बनाने में कामयाब होगी. एग्जिट पोल में एमसीडी के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी को 149 से 171 में जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 69 से 91 वार्डों में जीत मिल सकती है. जबकि, कांग्रेस के खाते में महज 3 से 7 वार्ड ही आने की संभावना नजर आ रही है. अन्य को 5 से 9 वार्डों पर जीत मिल सकती है.
Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल का मिजाज, 'नहीं बदलेगा रिवाज,' अबकी बार कांग्रेस का राज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कड़ी टक्कर में कांग्रेस को हल्की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है. आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आप को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 2017 में बीजेपी को 48.79 प्रतिशत मिले थे. जबकि कांग्रेस को 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. यहां कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है.
ENG vs PAK 1st Test Match: इंग्लैंड का धमाल, रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई
इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. रावलपिंडी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन मैच के आखिरी दिन के अंतिम सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई.
यूपीः नगर निकाय चुनाव के लिए रिजर्वेशन की तस्वीर साफ, जानें किसके लिए कितनी सीटें आरक्षित
यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन के बाद आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है. 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटों में एक सीट महिला के लिए रिजर्व की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटें महिला के लिए रिजर्व रखी गई हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन जब यह यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में थी तो एक चौंकाने वाली घटना हुई. दरअसल, राहुल गांधी और यात्रा में शामिल दूसरे नेता जिले के सोयत कला में थे तो कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान पहले तो राहुल गांधी और उनके साथ में चल रहे नेताओं ने नारे लगाने वाले लोगों की ओर इशारा कर उन्हें भी यात्रा में शामिल होने के लिए कहा. लेकिन जब लोगों ने नारे लगाने बंद नहीं किए तो राहुल गांधी ने उन्हें अनोखे अंदाज में जवाब दिया.