Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. ISRO नए साल पर रच दिया इतिहास. भारत का Aditya सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है. भोपाल के बालिका गृह से गायब 26 लड़कियों में से 12 अपने घरों में मिलीं हैं.

ISRO ने Aditya-L1 मिशन में कामबायी हासिल की है ISRO ने Aditya-L1 मिशन में कामबायी हासिल की है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. ISRO नए साल पर रच दिया इतिहास. भारत का Aditya सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है. भोपाल के बालिका गृह से गायब 26 लड़कियों में से 12 अपने घरों में मिलीं हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तीन राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट के सदस्यों की चार संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. शराब घोटाला मामले में जेल गए आप नेता संजय सिंह को मुश्किलों के बीच फौरी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा.

Advertisement

सूरज से मिलीं आदित्य की नजरें, ISRO की बड़ी कामयाबी... पांच महीने बाद L1 पॉइंट पर पहुंचा यान

ISRO नए साल पर रच दिया इतिहास. भारत का Aditya सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है. अब भारत के पहले सोलर ऑब्जरवेटरी की धरती से दूरी 15 लाख km है. 2 सितंबर 2023 को शुरू हुई आदित्य की यात्रा खत्म हो चुकी है. 400 करोड़ रुपए का ये मिशन अब भारत समेत पूरी दुनिया के सैटेलाइट्स को सौर तूफानों से बचाएगा.

भोपाल: बालिका गृह से गायब 26 लड़कियों में से 12 अपने घरों में मिलीं, दो अफसरों पर गिरी गाज

भोपाल में बिना अनुमति के चल रहे बालिका गृह से बच्चियों के लापता होने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. कारण, लापता बताई गई 26 बच्चियों में से 12 बच्ची अपने-अपने घरों में मिली हैं. वहीं अन्य बच्चियों को लेकर भी पुलिस की जांच जारी है. उधर, लापरवाही बरतने के लिए 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया है. वहीं दो को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, तीन राज्यों में चार सपंत्ति कुर्क

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तीन राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट के सदस्यों की चार संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.

मुश्किलों के बीच संजय सिंह को फौरी राहत, राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने खुद जा सकेंगे आप सांसद

शराब घोटाला मामले में जेल गए आप नेता संजय सिंह को मुश्किलों के बीच फौरी राहत मिली है. संजय सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को व्यक्तिगत रूप से नामांकन दाखिल करने की छूट दी है. इससे पहले शुक्रवार को राउज एवन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा के सदस्य के रूप में दोबारा नामांकन फार्म भरने की इजाजत दे दी थी.

बिलकिस बानो केस पर सोमवार को 'सुप्रीम' फैसला, गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ कोर्ट पहुंचा था मामला

सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा. रिहाई का विरोध करते हुए बिलकिस बानो की वकील ने कहा था कि वो सदमे से उबर भी नहीं पाई हैं और दोषियों को रिहा कर दिया गया. हालांकि दोषियों की समय से पहले रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल उठाए थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम सजा में छूट की अवधारणा के खिलाफ नहीं हैं, क्योंकि कानून में इसे अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है. लेकिन ये स्पष्ट किया जाना चाहिए कि ये दोषी कैसे माफी के योग्य बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement