
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है. इस मामले में आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति फिलहाल अधर में लटक गई है. महाराष्ट्र से लेकर यूपी और बिहार तक मुगल बादशाह औरंगजेब पर सियासत धधक रही है. एक तरफ औरंगजेब की तारीफ करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ औरंगजेब को क्रूर, दुर्दांत, मंदिरों को तोड़ने वाला शासक बताने वाले हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में बहस के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई थी, जिसका सिलसिला बाहर भी जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने BKI के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है जो प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमला करने की फिराक में था. हमले के बाद पुर्तगाल भागने की तैयारी थी. वहीं, 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पढ़ें गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, DRI बोला- एक्ट्रेस एक साल में 27 बार दुबई गई
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है. इस मामले में आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति फिलहाल अधर में लटक गई है.
2. पहले अबू आजमी, अब खालिद अनवर... औरंगजेब पर सियासी लड़ाई महाराष्ट्र से यूपी-बिहार तक आई
महाराष्ट्र से लेकर यूपी और बिहार तक मुगल बादशाह औरंगजेब पर सियासत धधक रही है. एक तरफ औरंगजेब की तारीफ करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ औरंगजेब को क्रूर, दुर्दांत, मंदिरों को तोड़ने वाला शासक बताने वाले हैं. इसकी शुरुआत अबू आजमी के एक बयान से हुई, हालांकि वह अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं, लेकिन अब उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.
3. बिहार: थम नहीं रहा विवाद, अब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया 'बउआ'
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच विधानसभा में बहस के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसका सिलसिला बाहर भी जारी है. तेजस्वी यादव द्वारा शकुनी चौधरी पर लगाए गए आरोप को लेकर अब उनके बेटे सम्राट चौधरी ने फिर हमला बोला है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने Babbar Khalsa International (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है, जो प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमला करने की फिराक में था. हमले के बाद पुर्तगाल भागने की तैयारी थी. उसके पास हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इस संबंध में DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है.
5. 'पाक मूल का मुस्लिम हूं, टॉर्चर करेंगे...', भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए तहव्वुर राणा की नई चाल
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनके प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए. याचिका में तहव्वुर राणा ने कहा है कि अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो मुझे प्रताड़ित किया जाएगा. मैं भारत में ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा.