
अमेठी हत्याकांड में पुलिस को अब एक बड़े सवाल का जवाब मिल चुका है कि आखिर पूनम भारती से कई सालों के रिश्तों के बावजूद चंदन वर्मा ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की. इजरायल के बेर्शेबा में बस स्टेशन पर मास फायरिंग की घटना सामने आई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 घायल हुए. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सोमवार को लालू यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत आठ आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ का लोगो (LOGO) लॉन्च किया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'आरोपी चंदन से हुई थी टीचर की पत्नी की झड़प फिर एक थप्पड़...', अमेठी हत्याकांड में नया खुलासा
यूपी के अमेठी में पिछले गुरुवार को 2 बच्चों समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया था, बाद में उसे जेल भेज दिया गया. लेकिन पूनम भारती से कई सालों के रिश्तों के बावजूद चंदन वर्मा ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? ये एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब पुलिस को अब मिल चुका है.
दिल्ली में धरने की मांग कर रहे सोनम वांगचुक, कहा- जंतर-मंतर की इजाजत नहीं दे रही पुलिस
क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की है और अपने अनशन के लिए अल्टरनेटिव देने की मांग की है. सोनम वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन करने की मांग कर रहे थे.
साउथ इजरायल में आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत, 11 घायल
इजरायल और ईरान जंग के मुहाने पर हैं, वहीं इजरायल की सेना लेबनान में भी ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है, इसी बीच इजरायल के बेर्शेबा में बस स्टेशन पर मास फायरिंग की घटना सामने आई है, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी को गोली मार दी गई.
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब इस मामले में सोमवार को लालू यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत आठ आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है. ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.
CM योगी ने लॉन्च किया प्रयागराज महाकुंभ का LOGO, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ का लोगो (LOGO) लॉन्च कर दिया है. सीएम ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक कर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा भी लिया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के साथ बैठक भी की थी.