Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

India Today Conclave 2025 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुजरात मॉडल को टेस्ट मैच और तेलंगाना मॉडल को टी20 करार दिया. वहीं, हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है.

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

India Today Conclave 2025 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुजरात मॉडल को टेस्ट मैच और तेलंगाना मॉडल को टी20 करार दिया. वहीं, हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

सीएम रेवंत रेड्डी बोले- गुजरात मॉडल टेस्ट मैच, तेलंगाना मॉडल T20

Advertisement

India Today Conclave 2025 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुजरात मॉडल को टेस्ट मैच और तेलंगाना मॉडल को टी20 करार दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ गुजरात में निवेश बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनका मॉडल विकास, वेलफेयर और गुड गवर्नेंस पर आधारित है.


हरियाणा में सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, दूर तक बिखरे टुकड़े, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, जेट का पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा. तुरंत जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेज दी गई है.

Advertisement

'Hi babe... जब तक तुम ये पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा', पत्नी पर आरोप लगाते हुए एनिमेटर ने क्या-क्या लिखा

मुंबई के विले पार्ले इलाके में एक 41 वर्षीय एनिमेटर निशांत त्रिपाठी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये कदम उठाने से पहले निशांत ने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी अपूर्वा पारीक और उसकी मौसी को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने रद्द किया ED का समन

कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती और राज्य सरकार में मंत्री भैरती सुरेश को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी समन को रद्द कर दिया है. इस फैसले को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. ED ने दोनों को कुछ वित्तीय मामलों में पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसे अब हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

दिल्ली में AQI कब सुधरेगा, कूड़े के पहाड़ कब घटेंगे? रेखा गुप्ता ने सब कुछ बताया

दिल्ली में बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ जमा हैं और इनके आसपास रहने वाले लोगों के लिए ये मुसीबत का सबब बन चुके हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच से कहा कि लैंडफिल साइट को अगले दो साल में 80 फीसदी तक साफ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में भलस्वा लैंडफिल के बड़े हिस्से को साफ करके वहां 54 हजार बैंबू प्लांट लगाए गए हैं ताकि एक ग्रीन बैल्ट शुरू हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement