
इजरायल में शनिवार की सुबह 6.25 बजे तक सबकुछ सामान्य था. वीकेंड और अलसाई सुबह होने पर लोग धीरे-धीरे अपने दिन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे थे. तभी फिजाओं में बारूद की गंध घुल गई. फिजाओं में सायरन की डराने वाली आवाजें सुनाई देने लगीं. राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन राजस्थान की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने के लिए भाजपा और कांग्रेस की असल खींचतान 119 सीटों पर रहती है. उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीताहरण मंचन हो रहा था. तभी एक हवलदार को रावण पर गुस्सा आ गया.
इजरायल में शनिवार की सुबह 6.25 बजे तक सबकुछ सामान्य था. वीकेंड और अलसाई सुबह होने पर लोग धीरे-धीरे अपने दिन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे थे. तभी फिजाओं में बारूद की गंध घुल गई. फिजाओं में सायरन की डराने वाली आवाजें सुनाई देने लगीं. दरअसल, फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस अटैक में इजरायल के 40 लोगों की मौत हो गई.
21 कांग्रेस तो 60 सीट BJP की 'फिक्स', 119 सीटों से तय होता है राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार!
राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन राजस्थान की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने के लिए भाजपा और कांग्रेस की असल खींचतान 119 सीटों पर रहती है. प्रदेश में 60 सीट ऐसी हैं जिन पर हमेशा भाजपा का कब्जा रहता है तो 21 सीटों पर कांग्रेस जीतती आई है. लेकिन प्रदेश की 119 सीटें ऐसी हैं जिनको जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां राजनीति का हर दांव-पेच खेलती हैं. इन सीटों पर जीतने हासिल करने के बाद ही पार्टी सत्ता में पहुंचती है.
सीताहरण देख हवलदार को 'रावण' पर आया गुस्सा, मारने के लिए मंच पर चढ़ा और बोला...
उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंच से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीताहरण मंचन हो रहा था. तभी एक हवलदार को रावण पर गुस्सा आ गया. तमतमाते हुए वो रावण को मारने के लिए मंच पर चढ़ गया. उसकी ये हरकत देखकर पहले तो लोगों को लगा कि वो नशे में है. मगर, इसके पीछे की वजह पता चली तो सभी हैरान रह गए.
'17 को पापा का ब्रह्मभोज है, सभी नेता आएंगे और...' बोली देवरिया कांड में मारे गए प्रेम यादव की बेटी
यूपी के देवरिया कत्लेआम मामले में प्रेम चंद यादव समेत पांच आरोपियों के मकान पर राजस्व टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया. आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर कब्जा किया है. नोटिस चस्पा कर आरोपियों को आज (7 अक्टूबर) तहसीलदार की कोर्ट संख्या-2 में खुद या अधिवक्ता के जरिए पेश होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना था.
यूपी के देवरिया जिले में हुआ कत्लेआम लगातार चर्चा में बना हुआ है. सरकार के एक्शन के बीच विपक्ष के हमले भी जारी हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच वो शख्स सामने आया है, जो उस जमीन का पूर्व मालिक था, जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश के बीच विवाद चल रहा था.