Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हुई है. भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 13 अन्य लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन भी अब ख़त्म होता नजर आ रहा है. एक जानकारी के मुताबिक किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. पढ़ें बुधवार 8 दिसंबर की शाम की पांच बड़ी ख़बरें...

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की मौत हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हुई है. भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 13 अन्य लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन भी अब ख़त्म होता नजर आ रहा है. एक जानकारी के मुताबिक किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. पढ़ें बुधवार 8 दिसंबर की शाम की पांच बड़ी ख़बरें... 

1. नहीं रहे CDS बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत (Bipin rawat) का निधन हो गया है. जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे. सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है. आपको बता दें कि ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था.

2. आखिरकार मान गए किसान! सरकार के प्रस्ताव को किया स्वीकार, कल 12 बजे होगी बैठक

SKM की तरफ से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत सरकार से एक संशोधित मसौदा प्रस्ताव प्राप्त करने की पुष्टि की है और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एसकेएम के भीतर एक आम सहमति बन गई है. अब, सरकार के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किए गए औपचारिक पत्र की प्रतीक्षा है. एसकेएम कल दोपहर बारह बजे सिंघु मोर्चा पर फिर से बैठक करेगा और उसके बाद मोर्चों को हटाने के लिए औपचारिक फैसला करेगा.


3. अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने वनडे टीम के कप्तान, रहाणे की उपकप्तानी छिनी 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान मिली है, रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है. यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है. 

4. क्या कोरोना की थर्ड वेव का निशाना बनेंगे बच्चे?

Advertisement

दुनिया भर के डॉक्‍टरों और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने एक क्‍लीनिकल रिपोर्ट विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organisation) को सौंपी है. जिसमें कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका में 2 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्‍चों के भर्ती होने की संख्‍या बढ़ी है. ऐसे में ये आशंका है कि ओमिक्रॉन बच्‍चों के लिए खतरनाक हो सकता है. ये भारत के लिए भी खतरे की घंटी है. क्‍योंकि भारत में अभी केवल 18 से ऊपर की उम्र वाले लोगों का ही वैक्‍सीनेशन हो रहा है. 

5. भारत में 10% अमीरों की इनकम देश की कुल आय की 57 फीसदी: रिपोर्ट 

भारत 'गरीब और बहुत असमानता' वाला देश है. यहां टॉप 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. यह बात 'विश्व असमानता रिपोर्ट 2022' में सामने आई है. यह रिपोर्ट दुनिया के देशों में अमीर-गरीब के बीच बढ़ती असमानता को उजागर करती है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement