
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया. वोटिंग के दौरान बंगाल से आने वाली तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. रेलवे वंदे भारत समेत सभी एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया कम होने जा रहा है. 'कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा.' बिहार के पटना में कोचिंग सेंटर चलाने वाले फेसम टीचर खान सर ने उत्तर प्रदेश की SDM और शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर कही है.
कोई बैलेट बॉक्स लेकर भागा, किसी ने खुलेआम चलाए कट्टा-बम... बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के 5 VIDEO
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया. वोटिंग के दौरान बंगाल से आने वाली तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. कहीं बैलेट बॉक्स लेकर भागते लोग, जलती हुई मतदान पेटियां, फायरिंग करते उपद्रवी, सड़कों पर पड़े बम, तो कहीं कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें... ये सब वोटिंग के दौरान हुआ. बंगाल में पिछले 24 घंटे में हुई हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
वंदे भारत का सफर सस्ता होगा, इन चुनिंदा रूट्स पर 25 फीसदी तक किराया घटाने की तैयारी
रेलवे वंदे भारत समेत सभी एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया कम होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को ऐसी ट्रेनों के किराये में घटाने की शक्तियां देने का फैसला किया है.
SDM ज्योति मौर्य विवाद का बिहार में साइड इफेक्ट! 93 महिलाओं के पतियों ने खान सर की कोचिंग छुड़वाई
'कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा.' बिहार के पटना में कोचिंग सेंटर चलाने वाले फेसम टीचर खान सर ने उत्तर प्रदेश की SDM और शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर कही है. बिहार के खान सर का दावा है कि इस विवाद के चलते उनके अपने कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दिया है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री को दिल्ली में भक्तों का अपार प्यार मिल रहा है. आलम यह है कि दिल्ली पुलिस भी खुद को उनकी भक्ति से अपने आप को रोक नहीं पाई. शुक्रवार को आईपी एक्सटेंशन (IP Extension) में चल रही हनुमंत कथा के समापन के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी धीरेंद्र शास्त्री की मेजबानी करते नजर आए.
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. तड़के सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.