
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि फिल्म से कुछ सीन्स काटे जाएं और एक उचित डिस्क्लेमर भी जोड़ा जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में विदेश से लौटे एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के संदेह पर आइसोलेट किया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और जांच जारी है. बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवाद के बाद UPSC को 30 से अधिक अफसरों की अपारदर्शिता की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच हो सकती है.
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, फिल्म से सीन्स काटने होंगे और डिस्क्लेमर भी जरूरी
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अब जल्द ही पर्दे पर रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने एक्ट्रेस की फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है. पर उन्होंने एक शर्त रखी है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में से कुछ सीन्स काटने होंगे. साथ ही डिस्क्लेमर देना होगा, इसके बाद फिल्म रिलीज हो सकती है.
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के आरोपों पर विनेश फोगाट ने कहा, 'बृजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे अपने मेरे साथ हैं.' उनसे पूछा गया, आरोप हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था, जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान संभावित सांप्रदायिक अशांति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. सरकार ने हिंदू समुदाय को उनके त्योहार को सुरक्षित रूप से मनाने का आश्वासन दिया है.
मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस आया सामने, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट
पूजा खेडकर विवाद के बाद रडार पर 30 से अधिक अफसर, UPSC ने भेजी शिकायतें
पूजा खेडकर विवाद के बाद यूपीएससी को डॉक्यूमेंट्स में छेड़छाड़ करके चयनित हुए 30 से अधिक अफसरों की शिकायत आई है. दावा किया गया है कि उन चयनित अफसरों ने अपने सर्टिफिकेट और अन्य डिटेल्स में गलत जानकारी दी है.