
आज की खबरों की बात करें तो अब किसी भी कर्मचारी का PF क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF सब्सक्राइबर्स के क्लेम रिजेक्शन से निपटने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
गुजरात ने बना दिया इतिहास, बीजेपी को 156 सीटें ही नहीं दी, ये रिकॉर्ड भी बनाया
27 साल से गुजरात में राज कर रही बीजेपी के पास पांच साल के लिए और सत्ता आ गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विधानसभा की 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. गुजरात के चुनावी इतिहास में ये पहली बार है जब किसी पार्टी ने इतनी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की हो. इसके अलावा बीजेपी ने एक रिकॉर्ड और बनाया है. दरअसल, गुजरात के चुनावी इतिहास में ये पहली बार है जब किसी एक पार्टी ने 150 से ज्यादा सीटें हासिल की हों.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज (9 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले से पहले एक चिंतानजक खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुल्तान में इंग्लिश टीम के होटल से लगभग एक किमी की दूरी पर गोलीबारी हुई है. जब यह वाकया हुआ उस समय इंग्लिश टीम प्रैक्टिस के लिए निकलने की तैयारी में जुटी हुई थी.
अब नहीं रिजेक्ट होगा आपका PF क्लेम! EPFO के सख्त निर्देश- समय से मिलेगा पैसा
अब किसी भी कर्मचारी का PF क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF सब्सक्राइबर्स के क्लेम रिजेक्शन से निपटने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नौकरीपेश लोगों के लिए PF अकाउंट में जमा राशि सेविंग की तरह होती है. वो इसे जरूरत के समय में निकालते हैं. इस दौरान कई बार उनके क्लेम किसी वजह से रिजेक्ट हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हालांकि, आपको PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सही क्लेम करना होगा. EPFO ने क्लेम न अटकाने या रिजेक्ट करने के निर्देश दिए हैं.
'मर्द है वो', उम्र में छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर बोलीं Malaika Arora- उनकी जिंदगी बर्बाद...
शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.
संपत्ति के लिए बेटा बना कातिल, बेसबॉल बल्ले से पीट-पीट कर की मां की हत्या
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लिए अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. मां-बेटे के बीच काफी दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था. घटना मुंबई के जुहू इलाके की है जहां संपत्ति विवाद को लेकर 43 साल के बेटे ने अपनी 74 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया और माथेरान हिल स्टेशन के पास शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को अब गिरफ्तार कर लिया.