Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर आक्रामक दिखे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमने सामाजिक न्याय, दो वक्त की रोटी जैसी समस्याओं का समाधान निकाला है, आपने इसका समाधान नहीं निकाला था. वहीं, कांकेर जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. इसमें 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं. ये हादसा जिले के कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर आक्रामक दिखे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमने सामाजिक न्याय, दो वक्त की रोटी जैसी समस्याओं का समाधान निकाला है, आपने इसका समाधान नहीं निकाला था. वहीं, कांकेर जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. इसमें 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं. ये हादसा जिले के कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) 'देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी है...', विपक्ष की नारेबाजी के बीच सीना ठोककर बोले PM नरेंद्र मोदी

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष पर आक्रामक दिखे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हमने सामाजिक न्याय, दो वक्त की रोटी जैसी समस्याओं का समाधान निकाला है, आपने इसका समाधान नहीं निकाला था. विपक्ष को संबोधित कर पीएम मोदी ने सीना ठोकते हुए कहा कि सभापति जी देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है.

2'उनके पास कीचड़ था, मेरे पास गुलाल...', विपक्ष की नारेबाजी पर बोले पीएम मोदी
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. व्यवधान के बाद पीएम ने जब दोबारा संबोधन शुरू किया, विपक्ष पर शायराना हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्ष के हंगामे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Advertisement

3) छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 8 बच्चों की मौत
 कांकेर जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. इसमें 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं. ये हादसा जिले के कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया.

4) 'मस्जिद में अलग बैठकर नमाज पढ़ सकती हैं महिलाएं,' सुप्रीम कोर्ट में बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
 

मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश करने और वहां नमाज पढ़ने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. इसमें पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि मस्जिद में महिलाएं, पुरुषों के बीच या उनके साथ नहीं बैठ सकती हैं. अगर किसी मस्जिद कमेटी ने अलग जगह निर्धारित की है तो महिलाएं वहां नमाज अदा कर सकती हैं.

5) अजीत डोभाल समेत 7 देशों के NSA से क्यों मिले रूस के राष्ट्रपति पुतिन?
 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रूस ने अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों के सचिवों और एनएसए की पांचवीं बैठक की मेजबानी की. इस दौरान डोभाल ने कहा कि कोई भी देश अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए नहीं कर सकता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement