
मणिपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, सूबे के सीएम एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. बीरेन सिंह थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अपार भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, MHA का आदेश- हाईअलर्ट पर रहें सुरक्षा एजेंसियां
मणिपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, सूबे के सीएम एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. बीरेन सिंह थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. इस फैसले से पहले बीरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
महाकुंभ में भारी भीड़, सड़कों पर जाम, बैरिकेडिंग तोड़कर संगम तट पहुंच रहे श्रद्धालु
संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अपार भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. खासकर कानपुर हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे लोगों को गाड़ियां खड़ी करने और फिर उन्हें खोजने में काफी परेशानी हो रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 70 विधायकों में से 32 पहली बार विधानसभा के सदस्य बने हैं. इनमें भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से चुनाव जीता है, उन्होंने छठी बार के विधायक बनकर शोएब इकबाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके अलावा भाजपा के अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान पांचवीं बार विधायक बनने में सफल रहे. कई चार बार के विधायक हैं तो कुछ ने जीत की हैट्रिक बनाई.
'दिल्ली में चुनावी हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार', AAP विधायकों ने बताया BJP की B टीम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस पर फोड़ती नजर रही है. अरविंद केजरीवाल ने नए चुनकर आए विधायकों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में विपक्ष की भूमिका निभाने, बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने और विधायकों के काम करने के तौर-तरीके जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद AAP विधायकों से जब पार्टी की हार की वजह पूछी गई तो वे एक स्वर में कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते नजर आए.
PM मोदी के अमेरिकी दौरे से वापसी के बाद दिल्ली में शपथ लेंगे नए CM, आ गया बीजेपी का प्लान!
दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो गया है. बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं और बंपर बहुमत हासिल किया है. 11 साल सत्ता में रही आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. भाजपा 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. पार्टी चाहती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहें. इसलिए शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद आयोजित होने की पूरी संभावना है.