Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 9 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से 9 मई का दिन काफी अहम है. कई खबरें ऐसी हैं जिनका सीधा वास्ता आमजन से है. हम ऐसी ही पांच खबरें आपको बता रहे हैं. आज गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने की बात कही. इसके अलावा श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया.

अमित शाह फाइल फोटो अमित शाह फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी. IPL 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पटना, जयपुर, गोवा समेत 8 शहरों के लिए कानपुर से जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंप दिया है. भारतीय रुपये की लगातार गिरावट पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1 अगली बार देश में होगी ई-जनगणना जो 100% सही होगी, अमित शाह का बड़ा ऐलान

गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी. जोकि शत प्रतिशत सही होगी. गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय (असम) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना के महत्व पर जोर दिया. 

2 पटना, जयपुर, गोवा समेत इन 8 शहरों के लिए कानपुर से जल्द शुरू होगी फ्लाइट 

पटना, जयपुर, गोवा समेत इन 8 शहरों के लिए कानपुर से जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. जैसे ही कानपुर एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल पर टैक्सी लिंक का काम पूरा कर लिया जाएगा, इन फ्लाइट को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. जानकारी दी गई है कि काम पूरा होने के बाद कानपुर से सूरत, देहरादून, राजकोट, पटना, जयपुर और गोवा जाया जा सकेगा. इसके अलावा जल्द ही कानपुर टू वाराणसी फ्लाइट शुरू करने की बात भी कही जा रही है. लेकिन अभी तक नए टर्मिनल का काम सिर्फ 38 से 39 फीसदी ही पूरा हो पाया है. ऐसे में कब तक ये फ्लाइट संचालित हो पाएंगी, ये स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

3 Suryakumar Yadav IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव चोट के चलते IPL से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल की ओर से सोमवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. 

4 श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, देश में इमरजेंसी के बीच राजनीतिक संकट

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंप दिया है. महिंदा राजपक्षे के बाद उनके मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रोफेसर चन्ना जयसुमना ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. प्रधानमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा इस द्वीपीय देश में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़पों के बाद दिया है. सोमवार को राजधानी कोलंबो में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के दौरान उपद्रवी तत्वों ने सत्ताधारी दल के एक सांसद की हत्या कर दी.

5 मोदी जी जब रुपया गिरा था तब आप मनमोहन जी की आलोचना करते थे, मैं कुछ नहीं कहूंगा- राहुल गांधी

Advertisement

भारतीय रुपये की लगातार गिरावट पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा, रुपये की गिरावट पर मोदी जी पीएम मनमोहन जी की आलोचना करते थे. कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी मीडिया की हेडलाइन को मैनेज करने की जगह देश की अर्थव्यवस्था प्रबंधन पर ध्यान दें. राहुल ने ट्वीट में लिखा, जब रुपया गिरता था तो मोदी जी आप मनमोहन जी की आलोचना करते थे. अब जब रुपया अपने अब तक के सबसे कम मूल्य पर है. तो मैं आंख बंद करके आपकी आलोचना नहीं करूंगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement